अडानी ग्रुप की बड़ी डील, 231 करोड़ में ट्रेड कैसल टेक पार्क खरीदा, डेटा सेंटर विस्तार को मिलेगी नई रफ्तार
अडानी ग्रुप की एक संयुक्त कंपनी ने Trade Castle Tech Park नाम की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी को 231.34 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. ACX ने 21 नवंबर 2025 को Trade Castle Tech Park Pvt Ltd (TCTPPL) और उसके मौजूदा शेयरधारकों Shree Naman Developers और जयेश शाह के साथ एक शेयर खरीद समझौता (SPA) साइन किया. इसके तहत ACX कंपनी के 100% शेयर खरीद लेगा.
Adani Group: अडानी ग्रुप की एक संयुक्त कंपनी ने Trade Castle Tech Park नाम की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी को 231.34 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. यह जानकारी Adani Enterprises Ltd (AEL) ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. इस खरीदारी को AdaniConneX (ACX) ने पूरा किया है. ACX, अडानी ग्रुप और अमेरिकी डेटा सेंटर कंपनी EdgeConneX का 50:50 साझेदारी वाला जॉइंट वेंचर है. यह कंपनी देशभर में बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर बनाने का काम करती है.
डील कैसे हुआ?
ACX ने 21 नवंबर 2025 को Trade Castle Tech Park Pvt Ltd (TCTPPL) और उसके मौजूदा शेयरधारकों Shree Naman Developers और जयेश शाह के साथ एक शेयर खरीद समझौता (SPA) साइन किया. इसके तहत ACX कंपनी के 100% शेयर खरीद लेगा. यानी अब TCTPPL पूरी तरह अडानी की संयुक्त कंपनी ACX के कंट्रोल में आ जाएगी. इस डील की कुल कीमत 231.34 करोड़ रुपये तय हुई है और कंपनी का कहना है कि यह अधिग्रहण 25 नवंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा.
यह कंपनी क्यों खरीदी?
AEL की फाइलिंग के अनुसार, इस खरीद का मुख्य उद्देश्य नई इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं तैयार करना है. हालांकि कंपनी ने विस्तार से नहीं बताया कि वह किस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएगी, लेकिन अनुमान है कि ACX इसे डेटा सेंटर प्रोजेक्ट में उपयोग कर सकती है. TCTPPL अक्टूबर 2023 में रजिस्टर हुई थी और अभी तक इसका कोई बिजनेस ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ है. लेकिन कंपनी के पास काफी बड़ा जमीन का टुकड़ा है और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस भी मौजूद हैं. इस वजह से ACX को प्रोजेक्ट शुरू करने में एक बड़ी बढ़त मिलेगी.
AdaniConneX क्या करता है?
AdaniConneX भारत में 1 गीगावॉट क्षमता वाला राष्ट्रीय डेटा सेंटर नेटवर्क बनाने की योजना पर काम कर रहा है. आने वाले 10 सालों में देशभर में बड़े डेटा सेंटर हब बनाने की इसकी रणनीति है. अभी कंपनी चेन्नई, नवी मुंबई, नोएडा, पुणे और हैदराबाद में डेटा सेंटर चला रही है. इन शहरों में डिजिटल सर्विसेज, क्लाउड कंप्यूटिंग और बड़े आईटी सिस्टम्स को सपोर्ट करने वाली हाई-टेक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.
डील का बड़ा महत्व
इस अधिग्रहण से अडानी की डेटा सेंटर बनाने वाली योजना को और मजबूती मिलेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि TCTPPL के पास पहले से जमीन और जरूरी लाइसेंस हैं, जिससे ACX बिना देरी के नया इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू कर सकेगा. कुल मिलाकर, यह सौदा अडानी ग्रुप की टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से बढ़ती योजनाओं का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: India-US LPG Deal: कीमत और केमिस्ट्री का अनोखा मेल… क्या भारत में रसोई गैस सस्ता कर देगी अमेरिकी एलपीजी?
Latest Stories
एक हफ्ते में 1000 रुपये भागा सोना, चांदी 2000 रुपये लुढ़की; जानें बदलाव की क्या रही वजहें?
India-US LPG Deal: कीमत और केमिस्ट्री का अनोखा मेल… क्या भारत में रसोई गैस सस्ता कर देगी अमेरिकी एलपीजी?
तीन पुराने कानून को खत्म कर देगा Securities Markets कोड बिल, शेयर बाजार पर सीधा असर, संसद में होगा पेश
रॉबर्ट कियोसाकी ने बेच दिया पुराना बिटकॉइन, अब नए निवेश से हर महीने कमाएंगे ₹24 लाख, जानें कैसे किया इतना बड़ा खेल
