ये 3 कंपनियां OPM और कैश फ्लो में नंबर वन, 5 साल में दिए 1000% तक रिटर्न; निवेशक भी धड़ाधड़ लगा रहे पैसे

जब किसी कंपनी का मार्जिन लगातार बढ़ता है और साथ ही कैश फ्लो भी मजबूत होता है, तो यह इस बात का संकेत होता है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल टिकाऊ है और असली कमाई सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि असली कैश में बदल रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही 3 कंपनियों के बारे में बताएंगे.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

भारत की कुछ चुनिंदा कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में शानदार फाइनेंशियल मजबूती दिखाई है. किसी भी कंपनी की सेहत समझने के लिए दो चीजें काफी जरूरी होती हैं. पहला है ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन यानी OPM और दूसरा है कैश फ्लो फ्रॉम ऑपरेशंस (CFO). जब किसी कंपनी का मार्जिन लगातार बढ़ता है और साथ ही कैश फ्लो भी मजबूत होता है, तो यह इस बात का संकेत होता है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल टिकाऊ है और असली कमाई सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि असली कैश में बदल रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही 3 कंपनियों के बारे में बताएंगे जो अपनी मजबूत फाइनेंशियल प्रगति से निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं.

Welspun Corp Limited

मुंबई स्थित Welspun Corp देश की बड़ी पाइप निर्माण कंपनियों में से एक है. बड़े डायमीटर पाइप से लेकर स्टील बिलेट्स, TMT रीबार्स और स्टेनलेस स्टील पाइप तक, कंपनी कई तरह के स्टील और प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाती है. साथ ही इसने Sintex-BAPL का अधिग्रहण कर अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है. कंपनी की सबसे बड़ी सफलता इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन रहा है.

सितंबर 2022 में जहां कंपनी का OPM 7 फीसदी था, वहीं FY24 और FY25 में यह लगातार 9 से 15 फीसदी हो गया है. इसका मतलब है कि कंपनी ने लागत पर बेहतर कंट्रोल पाने के साथ अपनी एफिशिएंसी बढ़ाई है. वहीं FY22 में जहां कंपनी का CFO 218 करोड़ रुपये था, वह FY25 में बढ़कर 1,504 करोड़ रुपये हो गया. यह इस बात का संकेत है कि कंपनी की कमाई कैश फ्लो में बदल रही है और बिजनेस की असली मजबूती बढ़ रही है.

5 साल में दिए 662 फीसदी तक रिटर्न

शुक्रवार यानी क्लोजिंग डे पर Welspun Corp का शेयर 867.90 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर 1.73 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार किया. 3 महीने में कंपनी के शेयर में 3.57 फीसदी की गिरावट रही. वहीं 6 महीने में कंपनी के शेयर में 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई. अगर 1 साल में कंपनी के शेयर के हाल की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 19 फीसदी की बढ़ोतरी की, जबकि 5 साल में कंपनी के शेयर ने 662 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. 21 नवंबर को कंपनी का मार्केट कैप 22,903 करोड़ रुपये रहा. वहीं ROE 21.64 फीसदी और P/E रेशियो 10.58 है.

Shyam Metalics & Energy

Shyam Metalics & Energy पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अपने बड़े स्टील और फेरो-अलॉय प्लांट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी के SEL Tiger ब्रांड के TMT बार्स और अन्य उत्पाद मार्केट में अच्छी पकड़ रखते हैं. इसके दो पूरी तरह इंटीग्रेटेड प्लांट कंपनी को लागत कंट्रोल और प्रोडक्शन स्थिरता देते हैं. 2022 के आखिरी में OPM 8 फीसदी था, जबकि FY24–25 में यह 11 से 14 फीसदी की रेंज में स्थिर बना रहा है. यह दिखाता है कि कंपनी ने समय के साथ प्राइसिंग पावर और लागत मैनेजमेंट दोनों में सुधार किया है. FY18 के 247 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में कंपनी का CFO 1,964 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह steep ग्रोथ यह साबित करती है कि कंपनी ज्यादा मुनाफा कमाने के साथ-साथ उसे नकदी रूप में भी सुरक्षित रख पा रही है.

5 साल में दिए 117 फीसदी का रिटर्न

शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ यह 826.20 रुपये पर रहा. 6 महीने में कंपनी के शेयर में 8.71 फीसदी की गिरावट आई. वहीं 1 साल में कंपनी के शेयर ने 1 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि 5 साल में कंपनी के शेयर ने 117.42 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 23,040 करोड़ रुपये है. कंपनी का ROE 8.81 फीसदी है, जबकि P/E रेशियो 23.79 है.

Himadri Speciality Chemical

Himadri Speciality Chemical कार्बन-बेस्ड केमिकल्स और मैटेरियल्स की प्रमुख निर्माता है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बैटरी, पेंट, कंस्ट्रक्शन, डिफेंस, एग्रीकल्चर और एल्युमिनियम इंडस्ट्री जैसी कई अहम जगहों पर होता है. 2022 के आखिरी में 9 से 10 फीसदी का मार्जिन FY25 के सितंबर तक बढ़कर 22 फीसदी तक पहुंच गया. यह बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, ज्यादा डिमांड और बेहतर लागत कंट्रोल का नतीजा है.

जहां FY14 में कंपनी का CFO 149 करोड़ रुपये था, वह FY25 में बढ़कर 447 करोड़ रुपये हो गया. बीच में उतार-चढ़ाव जरूर रहे, लेकिन कुल मिलाकर ट्रेंड पॉजिटिव है, जो कंपनी की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को मजबूत करता है.

5 साल में दिए 1020 फीसदी तक रिटर्न

21 नवंबर यानी शुक्रवार को Himadri Speciality Chemical का शेयर 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 440.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 6 महीने में कंपनी के शेयर में 7.82 फीसदी की गिरावट रही. जबकि 1 साल में कंपनी के शेयर ने 12.76 फीसदी रिटर्न दिया. हालांकि 5 साल में कंपनी के शेयर ने 1020.99 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 22,222 करोड़ रुपये है. कंपनी का ROE 16.12 फीसदी है, जबकि P/E रेशियो 34.06 और P/B रेशियो 5.05 है.

इसे भी पढ़ें- मधुसूदन केला के इन फंड्स ने खरीदे 34 लाख शेयर, 5 साल में दिए 2691% तक रिटर्न; Tilaknagar Industries पर बढ़ी नजर