1 साल में सैकड़ों फीसदी का रिटर्न! मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल ये स्टॉक्स बने मल्टीबैगर, किया मालामाल
मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल तीन स्टॉक्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया. इन कंपनियों ने 150 फीसदी से 1100 फीसदी तक की शानदार बढ़त दर्ज की, जिससे पोर्टफोलियो में मल्टीबैगर की बरसात हो गई. देखें लिस्ट.
Mukul Agrawal Stock Multibagger Return: भारत के चर्चित निवेशकों में मुकुल अग्रवाल का नाम भी बड़े जानकार के रूप में लिया जाता है. अपनी तेज रणनीति, सही समय पर निवेश और वैल्यू-ड्रिवन अप्रोच के कारण वे लंबे समय से स्टॉक मार्केट में शानदार रिटर्न कमाते आए हैं. वित्त, हेल्थकेयर, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई सेक्टर में उनका पोर्टफोलियो फैला हुआ है. ताजा कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, मुकुल अग्रवाल के पास कुल 71 कंपनियों में निवेश है, जिसकी अनुमानित कीमत 7,569 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले एक साल में उनके पोर्टफोलियो में शामिल कई स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन तीन कंपनियों ने तो निवेशकों को हैरान कर देने वाला मल्टीबैगर रिटर्न दिया. आइए विस्तार से उनके बारे में जानते हैं.
Osel Devices Ltd
ओसेल डिवाइसेज भारत में तेजी से उभरती मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो बेहतर डायग्नोस्टिक, रेडियोलॉजी और क्रिटिकल-केयर इक्विपमेंट तैयार करती है. यह कंपनी ऐसी तकनीकी हेल्थकेयर मशीनें विकसित करती है, जो डॉक्टरों और अस्पतालों को बेहतर इलाज देने में मदद करती हैं, साथ ही किफायत का भी ध्यान रखती हैं. कंपनी का मार्केट कैप 1,371 करोड़ रुपये है और इसका स्टॉक 774.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोजिंग से लगभग 3.60 फीसदी नीचे था. इसके बावजूद, स्टॉक ने बीते एक साल में 256 फीसदी रिटर्न देकर निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. केवल 6 महीनों में ही यह स्टॉक 181 फीसदी ऊपर चला गया. सिर्फ यही नहीं, लिस्टिंग के बाद से इसकी कीमत में 291 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है.
मुकुल अग्रवाल की कितनी है हिस्सेदारी?
सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल कंपनी में 13,38,400 शेयर यानी 7.6 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं, जो इस सेक्टर में उनके भरोसे का संकेत है. इससे इतर, H1FY26 में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन भी दिखाया है. कंपनी का रेवेन्यू 147 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. यह रिजल्ट बताते हैं कि कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में भी मजबूती बरकरार रखने की क्षमता रखती है.
Zota Healthcare Ltd
जोटा हेल्थकेयर एक जानी-मानी फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो ब्रांडेड जेनेरिक दवाएं, OTC प्रोडक्ट्स और न्यूट्रास्यूटिकल्स बनाती है. इसकी रिटेल चेन Davaindia पूरे देश में सस्ती और भरोसेमंद दवाइयां पहुंचाने के लिए फेमस है. कंपनी का मार्केट कैप 5,111 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 1,685 रुपये पर बंद हुआ, जो लगभग 0.92 फीसदी ऊपर है. पिछले एक साल में इस कंपनी ने 194 फीसदी का हैरान कर देने वाला रिटर्न दिया.
हिस्सेदारी कितनी है?
सिर्फ छह महीनों में ही यह 69.19 फीसदी बढ़ गया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बीते 5 साल में यह स्टॉक 1,103 फीसदी चढ़ चुका है. सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल जोटा हेल्थकेयर के 25,16,989 शेयर रखते हैं, जो 8.2 फीसदी हिस्सेदारी को दर्शाता है. यह उनकी इस कंपनी पर लंबे समय से बनी मजबूत राय को दर्शाता है.
ASM Technologies Ltd
ASM टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी है, जो डिजिटल इंजीनियरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, IoT और सेमीकंडक्टर डिजाइन जैसी हाई-टेक सेवाएं देती है. यह कंपनी दुनिया के कई बड़े इंड्स्ट्री के साथ मिलकर उनकी तकनीकी जरूरतों के अनुसार आधुनिक समाधान विकसित करती है. कंपनी का मार्केट कैप 5,241 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 3,593.30 रुपये पर बंद हुआ, जो लगभग 3 फीसदी नीचे था. इसके बावजूद, पिछले एक साल में ASM Technologies ने 150 फीसदी रिटर्न दिया है. सिर्फ छह महीनों में यह 86 फीसदी ऊपर गया. लेकिन इसका सबसे शानदार आंकड़ा पिछले 5 साल में 5,057 फीसदी का शानदार रिटर्न.
अग्रवाल के पास कितनी ही हिस्सेदारी?
सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल के पास इसके 15 लाख शेयर हैं, जो कंपनी की 10.7 फीसदी हिस्सेदारी है. Q2FY26 में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. कंपनी का रेवेन्यू 154 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 19 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. यह दिखाता है कि कंपनी लगातार विस्तार और मुनाफे की दिशा में आगे बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.