इन 4 शेयरों में आ सकता है रिबाउंड, RSI 30 से नीचे, लिस्ट में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां

आमतौर पर RSI अगर 70 से ऊपर चला जाए तो स्टॉक को ओवरबॉट माना जाता है यानी वहां से करेक्शन आ सकता है. वहीं RSI अगर 30 से नीचे आ जाए तो स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है और वहां से बाउंस की संभावना बनती है. फिलहाल बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

RSI 30 से नीचे Image Credit: Canva

शेयर बाजार में Relative Strength Index यानी RSI एक पॉपुलर टेक्निकल इंडिकेटर है, जो किसी स्टॉक में तेजी या कमजोरी की ताकत को मापता है. यह 0 से 100 के स्केल पर काम करता है और ट्रेडर्स को यह समझने में मदद करता है कि स्टॉक जरूरत से ज्यादा खरीदा गया है या बेचा गया है. आमतौर पर RSI अगर 70 से ऊपर चला जाए तो स्टॉक को ओवरबॉट माना जाता है यानी वहां से करेक्शन आ सकता है. वहीं RSI अगर 30 से नीचे आ जाए तो स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है और वहां से बाउंस की संभावना बनती है. फिलहाल बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और टेक्निकल तौर पर रिकवरी का संकेत दे रहे हैं.

Apar Industries

Apar Industries कंडक्टर, पावर केबल, स्पेशलिटी ऑयल और पॉलिमर बनाने वाली बड़ी भारतीय कंपनी है. यह यूटिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल सेक्टर को सर्विस देती है. कंपनी की एक्सपोर्ट में मजबूत मौजूदगी है और क्वालिटी मैन्युफैक्चरिंग के लिए पहचान बनी हुई है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 29,044 करोड़ रुपये रहा. शेयर 7,234 रुपये पर बंद हुआ. RSI 16.87 रहा, जो साफ तौर पर ओवरसोल्ड जोन दिखाता है. ऐसे लेवल्स पर टेक्निकल बाउंस की संभावना बनती है.

Tube Investments of India Ltd

Murugappa Group की यह कंपनी इंजीनियरिंग सेक्टर की बड़ी खिलाड़ी है. कंपनी प्रिसिजन ट्यूब, साइकिल, मेटल प्रोडक्ट्स, मोबिलिटी और नए मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में काम करती है. मजबूत कॉरपोरेट गवर्नेंस और बेहतर कैपिटल एलोकेशन इसकी पहचान है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 46,019 करोड़ रुपये रहा. शेयर 2,380 रुपये पर बंद हुआ. RSI 28.63 दर्ज किया गया, जो इसे ओवरसोल्ड जोन के करीब दिखाता है और यहां से रिकवरी का मौका बन सकता है.

Whirlpool of India Ltd

Whirlpool of India घरेलू उपकरण बनाने वाली बड़ी कंपनी है. फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और किचन अप्लायंसेज में इसकी मजबूत ब्रांड पहचान है. कंपनी इनोवेशन, लोकल प्रोडक्ट डिजाइन और एनर्जी एफिशिएंट मॉडल पर फोकस कर रही है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,040 करोड़ रुपये रहा. शेयर 792 रुपये पर बंद हुआ. RSI 20.51 रहा, जो स्टॉक को ओवरसोल्ड जोन में दिखाता है और टेक्निकल बाउंस की संभावना को मजबूत करता है.

Gravita India

Gravita India लीड और एल्यूमिनियम रीसाइक्लिंग सेक्टर की बड़ी कंपनी है. कंपनी कई देशों में ऑपरेशन करती है और सर्कुलर इकॉनमी ट्रेंड से फायदा उठा रही है. कॉस्ट एफिशिएंसी और ग्लोबल एक्सपेंशन इसकी मजबूती है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 11,655 करोड़ रुपये रहा. शेयर 1,579 रुपये पर बंद हुआ. RSI 22.54 दर्ज किया गया, जो इसे ओवरसोल्ड जोन में दिखाता है और यहां से शॉर्ट टर्म रिकवरी का संकेत देता है.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.