IRFC और RVNL के शेयरों में क्या आएगी जोरदार तेजी? एक्सपर्ट ने कहा- अभी करें ये काम

दोनों ही शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है, लेकिन इनमें आई गिरावट ने टेंशन बढ़ा दी. दोनों ही भारतीय रेलवे की प्रमुख कंपनियों में से एक हैं पर इनके शेयरों में गिरावट लगातार बढ़ती गई है.

RVNL और IRFC के शेयरों में आएगी तेजी? Image Credit:

बीते दिन इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और रेल विकास लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने हल्की गति पकड़ी. लेकिन पिछले कुछ समय में ये दोनों शेयर इतना टूट चुके हैं कि निवेशकों को और तेजी का इंतजार है. दोनों ही शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है, लेकिन इनमें आई गिरावट ने टेंशन बढ़ा दी. दोनों ही भारतीय रेलवे की प्रमुख कंपनियों में से एक हैं पर इनके शेयरों में गिरावट लगातार बढ़ती गई है. बीते दिनों दिखी तेजी से निवेशकों के मन में एक उम्मीद जगी है, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये दोनों ही स्टॉक कुछ सेशन की तेजी के बाद फिर से गिरने लगेंगे या तेजी बनी रहेगी. इन दोनों ही स्टॉक्स पर एक्सपर्ट की राय क्या है…आइए जान लेते हैं.

IRFC के शेयरों में कब आएगी तेजी?

HEM सिक्योरिटीज की आस्था जैन ने कहा कि IRFC के शेयर फिलहाल 132 से 150 रुपये के बीच में ट्रेड करते हुए नजर आएंगे. 18 अंकों की यह एक रेंज बन सकती है. उन्होंने कहा कि स्टॉक 132 रुपये के लेवल को आने वाले दिनों में होल्ड कर पाता है या नहीं, यह देखना अहम होगा. फिलहाल IRFC के शेयर को होल्ड कर सकते हैं. स्टॉक में फ्रेश खरीदारी न करें, लेकिन ये आपके पोर्टफोलियो में है तो इसमें बने रहें.

IRFC पर लगाएं स्टॉपलॉस

आस्था जैन ने IRFC पर 131 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है. अगर इस स्टॉक ने रप्तार पकड़ी तो ये 154 रुपये के लेवल पर जाता हुआ नजर आ सकता है.

मंगलवार को IRFC के शेयरों में 0.75 फीसदी की तेजी आई और ये 144.55 के लेवल पर क्लोज हुआ. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 5 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है. हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक में 8 फीसदी से अथिक की गिरावट आई है.

RVNL के शेयरों में रिकवरी

आस्था जैन ने कहा की RVNL में भी हमें रिकवरी देखने को मिली है और ऐसा लग रहा है कि ये आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस काउंटर पर हमे 468 से 470 रुपये का टार्गेट देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल RVNL के स्टॉक को होल्ड करें और 385 रुपये के लेवल स्टॉपलॉस लगाएं. RVNL पर शुरुआती टार्गेट 500 रुपये के आसपास का रहेगा और अगर स्टॉक इस लेवल को पार करता है, तो ये 515 से 520 रुपये तक जा सकता है.

RVNL के शेयरों में मंगलवार को 1.53 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये स्टॉक 438.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 17 फीसदी से अधिक टूटा है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली