RVNL और टेक्समैको रेल ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब ज्वाइंट वेंचर में बनाएंगी नई कंपनी; गुरुवार को फोकस में रहेंगे शेयर
RVNL और Texmaco Rail ने मिलकर एक नई कंपनी बनाने का ऐलान किया है. दोनों कंपनियों ने रेलवे मैन्यूफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है. इस वेंचर में RVNL की 51 फीसदी और Texmaco Rail की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी. नई कंपनी रोलिंग स्टॉक, लोकोमोटिव, कोच और मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी.
RVNL-Texmaco Rail Joint Venture: रेलवे सेक्टर की दो कंपनियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया है और अब इन कंपनियों ने बड़ा ऐलान किया है. टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने रेलवे मैन्यूफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचा पहलों पर केंद्रित एक नई कंपनी स्थापित करने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है. इस ज्वाइंट वेंचर को टेक्समैको रेल द्वारा नकद योगदान के माध्यम से 4.90 करोड़ रुपये के निवेश से सहायता मिलेगी. बुधवार को हुई कंपनी की बोर्ड बैठक में इस डील को मंजूरी दे दी गई, जिस पर बैठक के तुरंत बाद साइन कर दिए गए. ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट के तहत, RVNL के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि टेक्समैको रेल के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
क्या करेगी नई कंपनी
नई कंपनी माल और यात्री रोलिंग स्टॉक के निर्माण और रखरखाव में शामिल होगी. इसमें लोकोमोटिव, वैगन, कोच, ट्रेनसेट, मेट्रो कोच और अन्य स्पेशल रेलवे उपकरण शामिल हैं. यह रेल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन परियोजनाओं में भी शामिल होगी. साथ ही रेलवे वर्कफोर्स और डिपो का प्रबंधन करेगी, और घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय दोनों टेंडर में प्रतिस्पर्धा करेगी.
मेक इन इंडिया पहल को मिलेगी मजबूती
इस ज्वाइंट वेंचर की स्थापना टेक्समैको रेल और RVNL दोनों के लिए रणनीतिक महत्व रखती है. टेक्समैको रेल के व्यापक मैन्यूफैक्चरिंग एक्सपीरियंस और RVNL की प्रोजेक्ट एक्जिक्यूशन कैपेबिलिटी के संयोजन के माध्यम से, दोनों कंपनियां भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने ऑपरेशन और मार्केट एक्सेस को बढ़ाने का लक्ष्य रखती हैं.
यह वेंचर रेलवे आधुनिकीकरण के लिए सरकार के दृष्टिकोण और स्थानीय मैन्यूफैक्चरिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित मेक इन इंडिया पहल के भी अनुरूप है.
यह भी पढ़ें: Anlon Healthcare IPO vs Vikran Engineering IPO: कहां मिल रहा बेहतर लिस्टिंग गेन का संकेत, किसका GMP है दमदार
कैसा है शेयर का हाल
मंगलवार को Rail Vikas Nigam के शेयर में 2.78 फीसदी की गिरावट हुई है. इस गिरावट के बाद कंपनी का शेयर 312.70 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 4.14 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं अगर Texmaco Rail & Engineering के शेयर की बात करें तो मंगलवार को इसके शेयर में भी गिरावट आई है.
मंगलवार को इसका शेयर 2.78 फीसदी गिरकर 138.37 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 0.65 फीसदी की गिरावट हुई है. हालांकि निवेशकों को उम्मीद है कि गुरुवार को इन कंपनियों के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.