Anlon Healthcare IPO vs Vikran Engineering IPO: कहां मिल रहा बेहतर लिस्टिंग गेन का संकेत, किसका GMP है दमदार
Anlon Healthcare IPO और Vikran Engineering IPO ने पहले ही दिन दमदार सब्सक्रिप्शन हासिल किया है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि किसका GMP बेहतर है और कहां ज्यादा लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. Anlon Healthcare IPO का प्राइस बैंड 86-91 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, वहीं Vikran Engineering IPO का प्राइस बैंड 92-97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Anlon Healthcare IPO vs Vikran Engineering IPO: आईपीओ मार्केट में आजकल Vikran Engineering IPO और Anlon Healthcare IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही दोनों आईपीओ को जमकर सब्सक्राइब किया गया है. निवेशकों को अब ये जानने में दिलचस्पी है कि सब्सक्रिप्शन के पहले दिन के बाद किसका जीएमपी बेहतर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों आईपीओ को कितना सब्सक्राइब किया गया है, साथ ही जानेंगे कि दोनों आईपीओ में किसका जीएमपी बेहतर लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.
Anlon Healthcare IPO: डिटेल्स
Anlon Healthcare IPO 121.03 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में 1.33 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जिसकी कीमत 121.03 करोड़ रुपये है. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त 2025 को खुला था और 29 अगस्त 2025 को बंद होगा. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 1 सितंबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 3 सितंबर 2025 है.
Anlon Healthcare IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
Anlon Healthcare IPO का प्राइस बैंड 86-91 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 164 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,924 (164 शेयर) रुपये की जरूरत होगी.
Anlon Healthcare IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त को खुला था और सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इसे 1.69 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 8.99 गुना, QIB कैटेगरी में 0.91 गुना और NII कैटेगरी में 0.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Anlon Healthcare IPO: GMP
Anlon Healthcare IPO के जीएमपी में पिछले तीन दिनों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 5 रुपये है, जिसे अंतिम बार 27 अगस्त को 03:00 PM पर अपडेट किया गया है. जीएमपी के मुताबिक ये अपने प्राइस बैंड 91 रुपये के मुकाबले 96 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 5.49 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 820 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
Vikran Engineering IPO: डिटेल्स
Vikran Engineering IPO 772 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में 7.43 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जिसकी कीमत 721 करोड़ रुपये है, वहीं प्रमोटर 51 करोड़ रुपये के 0.53 करोड़ शेयर बेचेंगे. ये आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त 2025 को खुला था और 29 अगस्त 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 1 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 3 सितंबर 2025 है.
Vikran Engineering IPO: प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन
Vikran Engineering IPO का प्राइस बैंड 92-97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. साथ ही इसके एक लॉट में 148 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के मुताबिक निवेश करने के लिए 14,356 (148 शेयर) रुपये की जरूरत पड़ेगी.
Vikran Engineering IPO के सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की है. पहले दिन इसे 2.51 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 2.51 गुना, QIB कैटेगरी में 0.43 गुना और NII कैटेगरी में 5.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
यह भी पढ़ें: शराब कंपनियों के इन 4 शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न से झूमाया, 100% तक चढ़े स्टॉक; चेक कर लें फंडामेंटल
Vikran Engineering IPO: GMP
पिछले दो दिन में Vikran Engineering IPO के जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 13 रुपये है, जिसे अंतिम बार 27 अगस्त 2025 को 02:29 PM पर अपडेट किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 97 रुपये के मुकाबले 110 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 13.40 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. जीएमपी के मुताबिक, रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 1924 रुपये मुनाफा होने के संकेत मिल रहे हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

29 अगस्त को खुलेगा रीसाइक्लिंग कंपनी का IPO, 2679000 नए शेयरों से जुटाएगी रकम, जानें कहां पहुंचा GMP

1 सितंबर को खुलेगा दवा बनाने वाली कंपनी का IPO, दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की हैसियत, GMP भी भागा

Vikran Engineering IPO: ताबड़तोड़ 2x सब्सक्रिप्शन, धांसू GMP, 21 ब्रोकरेज का रिव्यू, जानें क्यों लगाएं दांव?
