Sanjay Kathuria Podcast: क्या अगले साल बाजार में बनेगी छप्परफाड़ कमाई?

शेयर बाजार में उतार–चढ़ाव के बीच निवेशकों के मन में 2026 को लेकर कई सवाल हैं. क्या रिटर्न की रफ्तार दोबारा तेज होगी और क्या सुस्त पड़े बाजार में फिर से जान आएगी. इन्हीं मुद्दों पर Money9 के खास पॉडकास्ट ‘ऐसा न वैसा सिर्फ पैसा’ में CFA और फाइनेंशियल कोच Sanjay Kathuria ने विस्तार से अपनी राय रखी है. इस बातचीत में उन्होंने साफ किया है कि बदलते आर्थिक माहौल में पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन क्यों जरूरी है और निवेश की रणनीति को समय के साथ कैसे अपडेट करना चाहिए. पॉडकास्ट में यह भी समझाया गया है कि क्या अभी भी गोल्ड और सिल्वर जैसे सेफ एसेट्स में निवेश की गुंजाइश बनी हुई है. साथ ही SIP, रियल एस्टेट, बैंक FD और रिटायरमेंट प्लानिंग जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई है. बजट 2026, टैक्स कट और कंजम्पशन ट्रेंड्स को लेकर आगे का रोडमैप समझाया गया है, ताकि निवेशक 2026 के लिए बेहतर तैयारी कर सकें.