
स्टॉक मार्केट में हड़कंप: संजीव भसीन पर 11.37 करोड़ की पंप-एंड-डंप स्कीम का आरोप, BSE भी कटघरे में
शेयर बाजार में चर्चित टीवी पंडित संजीव भसीन पर गंभीर आरोप लगे हैं. सेबी (SEBI) ने उन पर एक पंप-एंड-डंप स्कीम चलाने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भसीन ने पहले चुनिंदा शेयर खरीदे, फिर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया के जरिए इन शेयरों को जमकर प्रमोट किया. जैसे ही शेयरों की कीमतें ऊपर गईं, उन्होंने भारी मुनाफा कमाने के लिए अपनी होल्डिंग बेच दी. इस तरीके से उन्होंने करीब 11.37 करोड़ रुपये का अवैध लाभ कमाया. इस घटना ने शेयर बाजार की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला यहीं खत्म नहीं होता. हाल ही में BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर भी आरोप लगे कि उसने कुछ निवेशकों को कॉर्पोरेट घोषणाओं की पहले से जानकारी देकर फायदा पहुंचाया. सेबी ने इसके लिए BSE पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इन घटनाओं ने निवेशकों में चिंता बढ़ा दी है और यह सवाल खड़ा किया है कि क्या आम निवेशक के लिए शेयर बाजार अब भी भरोसेमंद है.
More Videos

Nilesh Shah Big Prediction On Nifty 50: नीलेश शाह की बड़ी भविष्यवाणी, बता दिया बाजार का अब क्या होगा?

Yes Bank Deal: SMFG खरीदेगी बैंक में अतिरिक्त 5% हिस्सेदारी, शेयर पर रखें नजर!

D-Mart ने दिखाई तगड़ी ग्रोथ! जानें FY26 के नतीजों पर क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज फर्म्स
