इस स्टॉक ने शॉर्ट टर्म में डबल कर दिया पैसा! मुनाफे में 104% के उछाल के बाद शेयर में तेजी; कीमत ₹50 से कम
SBC Exports Share: 50 रुपये से कम कीमत वाला एसबीसी एक्सपोर्ट्स का शेयर 6.2 फीसदी की बढ़त के साथ एक साल के हाई लेवल पर पहुंचा. एसबीसी एक्सपोर्ट्स बीएसई स्मॉलकैप समूह का हिस्सा है और गारमेंट तथा आईटी सर्विस सेक्टर्स में कारोबार करती है.
SBC Exports Share: स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक एसबीसी एक्सपोर्ट्स ने सोमवार 10 नवंबर को इंट्राडे ट्रेड में 6 फीसदी की बढ़त के साथ 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की दूसरी तिमाही के लिए शानदार इनकम रिपोर्ट और भारतीय शेयर बाजार में तेजी के रुझान के बाद स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली. 50 रुपये से कम कीमत वाला एसबीसी एक्सपोर्ट्स का शेयर 6.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26.03 रुपये के एक साल के हाई लेवल पर पहुंचा. एसबीसी एक्सपोर्ट्स बीएसई स्मॉलकैप समूह का हिस्सा है और गारमेंट तथा आईटी सर्विस सेक्टर्स में कारोबार करती है.
मुनाफे में जोरदार उछाल
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 104 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो करीब 10.50 करोड़ रुपये रहा. इस बीच ऑपरेशनल रेवेन्यू में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 64.81 करोड़ रुपये रहा.
ऑपरेशनल प्रदर्शन भी मजबूत रहा, क्योंकि जुलाई-सितंबर की अवधि में इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई (EBITDA) साल-दर-साल 78 फीसदी बढ़कर 9.80 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA मार्जिन 33 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 15.12 फीसदी और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन 51 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 15.42 फीसदी हो गया.
छमाही आधार पर प्रदर्शन
छमाही आधार पर स्मॉल-कैप स्टॉक का PAT 34 फीसदी बढ़कर 13.90 करोड़ रुपये हो गया और इसका रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 126.17 करोड़ रुपये हो गया. कंसोलिडेटेड आधार पर भी कपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा और PAT 114 फीसदी बढ़कर 11.36 करोड़ रुपये हो गया. इस बीच, समीक्षाधीन तिमाही में रेवेन्यू वृद्धि 28 फीसदी बढ़कर 84.70 करोड़ रुपये हो गई. एसबीसी एक्सपोर्ट्स ने कहा कि अब तक ऑर्डर बुक बढ़कर 300 करोड़ रुपये हो गई है.
एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर प्राइस और रिटर्न
हालांकि, एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर प्राइस में इजाफा दूसरी तिमाही के मजबूत प्रदर्शन और भारतीय शेयर बाजार में मजबूत रुझान के बाद हुई है, लेकिन यह शॉर्ट और लॉन्ग टर्म में स्थिर प्रदर्शन करता रहा है. पिछले छह महीनों में एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर में 92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यानी निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया है. जबकि एक साल में इसमें 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एसबीसी एक्सपोर्ट्स एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरा है. इसने तीन साल में 512 फीसदी और पांच साल में 1449 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.