इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न
कंपनी ने FY26 के लिए 4,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू गाइडेंस दोहराया है, जिसमें EMS, OSAT और कैनेडियन डील से मजबूत योगदान की उम्मीद है. EBITDA मार्जिन 16.8 फीसदी से ऊपर रहने का अनुमान है. Q2 से एक्जीक्यूशन रैंप-अप और वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट से कैश फ्लो में मजबूती आएगी. शेयर ने 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Semiconductor Stocks: भारत का सेमीकंडक्टर सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. 2023 में 38 अरब डॉलर के साइज से बढ़कर 2025 तक यह 45–50 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है और 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश और 6 राज्यों में 10 प्रोजेक्ट्स की मंजूरी भारत को चिप मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. ऐसे में आज, आपको एक ऐसे सेमीकंडक्टर स्टॉक के बारे में बताते हैं जो निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
- Kaynes Technology के शेयरों का भाव 7,171.5 रुपये था.
- 52 हफ्ते के लो से 87.48 फीसदी ऊपर
- पिछले हफ्ते में 4.82 फीसदी की तेजी
- पिछले क्वार्टर में 30.97 फीसदी और पिछले एक साल में 34.47 फीसदी का रिटर्न
- मार्केट कैप 48,018.28 करोड़ रुपये
- Q1FY26 में रेवेन्यू 700.56 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 74.61 करोड़ रुपये और EBITDA 140.14 करोड़ रुपये
- 5 साल में 821 फीसदी का रिटर्न
- PE 151.25 और PB 18.45
Order Book में धमाकेदार ग्रोथ
कंपनी का ऑर्डरबुक Q1FY24 के 30,004 मिलियन रुपये से बढ़कर Q1FY26 में 74,011 मिलियन रुपये हो गया है. यानी सिर्फ दो साल में 146 फीसदी का उछाल. यह मजबूत डिमांड विजिबिलिटी और कस्टमर कॉन्फिडेंस का संकेत है.
स्ट्रैटेजिक एक्विजिशन और ग्लोबल एंट्री
कंपनी ने August Electronics का अधिग्रहण करके नॉर्थ अमेरिका में एंट्री ली है. इससे हाई मार्जिन कस्टमर और नई क्षमताएं जुड़ी हैं. FY26 में इससे 175 करोड़ रुपये का रेवेन्यू योगदान आने की उम्मीद है. Kaynes की इनऑर्गेनिक ग्रोथ स्ट्रैटेजी नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में टारगेटेड एक्विजिशन पर फोकस कर रही है.
गाइडेंस और मार्जिन आउटलुक
कंपनी ने FY26 के लिए 4,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू गाइडेंस दोहराया है, जिसमें EMS, OSAT और कैनेडियन डील से मजबूत योगदान की उम्मीद है. EBITDA मार्जिन 16.8 फीसदी से ऊपर रहने का अनुमान है. Q2 से एक्जीक्यूशन रैंप-अप और वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट से कैश फ्लो में मजबूती आएगी.
इसे भी पढ़ें- E-20 विवाद से इन कंपनियों ने डुबाए 2500 करोड़, शुगर सेक्टर के दिग्गजों को बड़ा झटका; ₹100 तक टूटे शेयर
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़ी खिलाड़ी मानी जाती है. यह शुरू से लेकर अंत तक (end-to-end) और IoT-बेस्ड ESDM सॉल्यूशंस देती है, जिसमें कंसेप्ट डिजाइन, प्रोसेस इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और पूरी लाइफ-साइकिल सपोर्ट शामिल है. कंपनी ने सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT) और हाई-डेंसिटी इंटरकनेक्ट पीसीबी (HDI PCBs) के कारोबार में भी कदम रखा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.