सेंसेक्स 800 अंक टूटा, क्‍यों मची शेयर बाजार में अफरा-तफरी, ये रही 5 बड़ी वजह

9 मई को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्‍स 800 अंक तक टूट गया. बाजार में अनिश्चितता समेत कुछ दूसरे कारणों के चलते बाजार में गिरावट दर्ज की गई. इससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है, तो आखिर किन कारणों से मची बाजार में अफरा-तफरी, ये रही वजह.

शेयर मार्केट गिरने की ये है वजह Image Credit: money9

Share Market Fallen: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने शुक्रवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार को झकझोर दिया. BSE सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गोता लगाकर 79,925 के आसपास कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 24,050 के महत्वपूर्ण 200 DEMA सपोर्ट को तोड़कर 23,935 पर पहुंचा. हालांकि, कुछ वैल्यू बायिंग के दम पर निफ्टी 24,000 के करीब पहुंचा, लेकिन यह अभी भी अपने सपोर्ट लेवल से नीचे है. बैंक निफ्टी में भी भारी बिकवाली देखी गई, जो 53,595 पर खुलकर 53,525.50 के निचले स्तर तक फिसल गया. शेयर मार्केट के टूटने से निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं. तो आखिर किन कारणों से टूट शेयर बाजार, यहां जानें अहम वजह.

भारत-पाक युद्ध की आशंका

पाकिस्‍तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों के जवाब में भारत की ओर से की गई कार्रवाई से भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार को पहले एक सीमित सर्जिकल स्ट्राइक की उम्मीद थी, लेकिन अब तनाव लंबा खिंचता दिख रहा है. पहलगाम आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसके बढ़ने से बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. जिसकी वजह से 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली.

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में सुस्‍ती

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर कोई विशेष प्रगति नहीं होने से निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है. टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बरकरार है, जिससे निवेशक जोखिम भरे शेयरों से दूरी बना रहे हैं. निवेशकों का यही डर शुक्रवार को बाजार में देखने को मिला.

कच्चे तेल में वैल्यू बायिंग

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 60 डॉलर के आसपास पहुंच गया है. जानकारों के मुताबिक तेल की कीमतों में वैल्यू बायिंग शुरू होने से निवेशक शेयर बाजार में अपनी पोजीशन कम कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर शेयरों की बिकवाली के चलते भी शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव से डिफेंस शेयर बने रॉकेट, 7% तक उछले; BDL, l&t और पारस समेत इन स्‍टॉक्‍स का दिखा दम

अमेरिकी डॉलर में उछाल

ट्रंप के टैरिफ ऐलान से जहां एक समय अमेरिकी बाजार गिर गया था. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 98 तक गिर गया था, लेकिन यूएस राष्‍ट्रपति के 90 दिन की राहत के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिर से 100 के ऊपर पहुंच गया है. यही कारण है कि दलाल स्ट्रीट पर बिकवाली देखने को मिली.

वैश्विक बाजारों का मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. शंघाई और हैंग सेंग इंडेक्स सुबह से लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसने भारतीय निवेशकों को अपनी पोजीशन कम करने के लिए प्रेरित किया.

Latest Stories

PSU कंपनी IOCL से मिला 330 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बना SME स्‍टॉक, दिया 833% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी दांव

बाजार में तेजी, आईटी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 83000 पार, Cochin Shipyard इस खबर के बाद उछला

₹70 हजार करोड़ से ज्यादा का ऑर्डरबुक, अब बिहार सरकार से ₹20900000000 का कॉन्ट्रैक्ट, फोकस में रखें ये इंफ्रा स्टॉक

फेविकोल बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, ये है रिकॉर्ड डेट, स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल

क्यों फरारी काट रहा यह सरकारी स्टॉक! क्या किसी बड़ी तेजी की ओर है इशारा? दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न

दमदार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत फंडामेंटल्स; शेयर में बनेगा तगड़ा मोमेंटम, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो