भारत-पाक तनाव से डिफेंस शेयर बने रॉकेट, 7% तक उछले; BDL, l&t और पारस समेत इन स्टॉक्स का दिखा दम
9 मई को डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के दौरान भारतीय सेना का दम देखने को मिला. साथ ही पाक के मंसूबों को नाकामयाब करने से डिफेंस सेक्टर में भविष्य में तेजी की उम्मीद है. इसे देखते हुए निवेशक इस पर भरोसा जता रहे हैं.

Defense Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. पाकिस्तान की ओर से किए हमलों को नाकाम करने और जवाबी कार्रवाई को देख निवेशकों का भरोसा डिफेंस शेयरों में बढ़ा है. यही वजह है कि 9 मई को शुरुआती कारोबार में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. कुछ शेयर 7 फीसदी तक उछल गए.
बाजार में डिफेंस शेयरों का दबदबा
- भारत के पाक पर जबावी कार्रवाई के बाद शुक्रवार को डिफेंस स्टॉक भारत डायनेमिक्स यानी BDL के शेयरों में सबसे ज्यादा 7.92% की तेजी आई, जिससे शेयर आज 1,569 रुपये पर पहुंच गए.
- पारस डिफेंस भी 5.94% उछलकर 1,439.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
- इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 4.77% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
- लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के शेयर 3.15% चढ़कर 3477 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए.
- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर भी 2.94% बढ़कर 1,828.90 रुपये, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड 3.20% और भारत फोर्ज लिमिटेड के शेयर 2.92% चढ़ गए.
- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर भी 2.57% बढ़कर 1,480 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
- इसके अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर भी उछलकर 4,564 रुपये पर कारोबार करते नजर आए.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: भारत-पाक टेंशन के बीच लुढ़का सोना, रिटेल से ग्लोबल लेवल तक गिरे दाम, कितना हुआ सस्ता?
भविष्य का दिखा दम
बाजार से जुड़े जानकारों का मानना है कि डिफेंस सेक्टर की कंपनियां आने वाले दिनों में और मजबूती दिखा सकती हैं. भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान और रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण पर जोर ने इन कंपनियों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की है. इसके अलावा पाक के हमले का भारतीय सैना मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं, इसमें भारत के पास मौजूद आधुनिक हथियार, ड्रोन और मिसाइलें इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में इस सेक्टर में ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है. यही वजह है कि निवेशक भविष्य का दम देखते हुए इन शेयरों में निवेश कर रहे हैं.
Latest Stories

Closing Bell: चौतरफा बिकवाली के बीच सरकारी बैंकों के शेयर चमके, मार्केट कैप 2 लाख करोड़ घटा

सेंसेक्स 800 अंक टूटा, क्यों मची शेयर बाजार में अफरा-तफरी, ये रही 5 बड़ी वजह

गिरते बाजार में भी Kalyan Jewellers का दिखा जलवा, निवेशकों को मिल सकता है डिविडेंड, रखें रडार पर!
