गिरकर खुला मार्केट, बाद में निफ्टी में 100 से ज्‍यादा अंकों की तेजी, ऑटो सेक्‍टर में दिखी बिकवाली

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा, गिरावट के बाद निफ्टी ने वापसी करते हुए 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई, जबकि निवेशकों की नजर भारत-EU FTA पर बनी रही. ऑटो सेक्टर में तेज बिकवाली देखने को मिली, जिससे Hyundai Motor, M&M, Maruti Suzuki समेत कई दिग्गज शेयरों में 1–4% तक की गिरावट आई. एशियाई बाजारों के मिले-जुले संकेत देखने को मिले.

शेयर बाजार अपडेट्स. Image Credit: Tv9

Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसकी सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में बाजार में सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 100.91 अंक टूटकर 81,436.79 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 मामूली बढ़त के साथ 14.70 अंक ऊपर 25,063.35 के स्तर पर खुला. हालांकि बाद में सेंसेक्‍स 400 अंक लुढ़क गया और निफ्टी 25000 के नीचे आ गया. इसके बाद बाजार ने दोबारा यू-टर्न लिया और निफ्टी में 100 से ज्‍यादा अंकों की तेजी देखने को मिली. निवेशकों की नजर भारत-यूरोपीय यूनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के औपचारिक ऐलान पर टिकी हुई है.

ऑटो शेयर लुढ़के

ऑटो सेक्टर में आज जोरदार बिकवाली देखने को मिली, जिससे कई दिग्गज शेयर लाल निशान में बंद हुए. शुरुआती कारोबार में Hyundai Motor सबसे ज्यादा टूटकर 4.13% गिरा और इसका शेयर 2,170.85 रुपये पर आ गया. इसके बाद M&M में 3.18% की गिरावट दर्ज की गई और यह 3,430 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. Maruti Suzuki का शेयर 2.12% फिसलकर 15,141.90 रुपये पर पहुंच गया. Tata Motors PV (TMPV) 1.8% नीचे 338 रुपये पर रहा, जबकि Tube Investment में 1.53% की कमजोरी आई. Apollo Tyres, Amara Raja, MRF और Ashok Leyland जैसे अन्य ऑटो शेयरों में भी 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जिससे पूरे ऑटो सेक्टर पर दबाव साफ नजर आया.

Q3 के नतीजों पर नजर

आज कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनमें एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, वोडाफोन आइडिया, विशाल मेगा मार्ट, सुमितोमो केमिकल इंडिया, प्राइम फोकस, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, रेमंड लाइफस्टाइल, सुनटेक रियल्टी, वैभव ग्लोबल, आरपीजी लाइफ साइंसेज, रेमंड रियल्टी, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल, टिप्स फिल्म्स, मैरिको

एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दक्षिण कोरिया पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के बाद निवेशक सतर्क नजर आए. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.24% और टॉपिक्स 0.31% गिरा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36% फिसला, जबकि कोसडैक 1.41% चढ़ा. हांगकांग हैंगसेंग फ्यूचर्स ने हालांकि पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दिए.

डॉलर में कमजोरी

अमेरिकी डॉलर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स इस साल अब तक 1% से ज्यादा टूट चुका है और फिलहाल 97.05 के आसपास है, जो सोमवार को 96.808 के चार महीने के निचले स्तर तक फिसल गया था. वहीं यूरो 1.1878 डॉलर पर स्थिर रहा और ब्रिटिश पाउंड 1.3678 डॉलर के आसपास कारोबार करता दिखा. अब बाजार की नजर भारत-EU FTA से जुड़ी आधिकारिक घोषणा और आज आने वाले तिमाही नतीजों पर टिकी रहेगी, जो आगे की दिशा तय कर सकते हैं.

Latest Stories

इन 5 स्‍टॉक्‍स पर बढ़ा प्रमोटरों का भरोसा, कम किया शेयर गिरवी रखना, ये फैक्‍टर्स दे रहे बूस्‍ट, रखें नजर

इन 2 छुटकू स्‍टॉक्‍स पर DII ने दिखाया भरोसा, 1% से ज्‍यादा बढ़ाई हिस्‍सेदारी, ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा

साल 2032 तक बिजली सेक्टर में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश संभव, Adani-Tata समेत चमकेंगे ये शेयर

10 साल में 500% रिटर्न देने वाला टाटा का ये शेयर अब फिसला, RSI 22 पर पहुंचा; फिर भी BUY रेटिंग क्यों दे रहे हैं ब्रोकरेज

क्यों खास है मदर ऑफ ऑल डील्स; रक्षा, सुरक्षा और रोजगार पर मिल सकता है फायदा, जानें ऐतिहासिक डील से क्या बदलेगा

31% डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे इस शेयर पर माही मधुसूदन केला का दांव, खरीदे 2.9 लाख शेयर, क्‍या लॉन्‍ग टर्म में होगी कमाई