इन 2 छुटकू स्टॉक्स पर DII ने दिखाया भरोसा, 1% से ज्यादा बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा
घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने दो छुटकू शेयरों में भरोसा दिखाते हुए अपनी हिस्सेदारी 1% तक बढ़ाई है. एक ने जहां MSWIL ने इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि दूसरी कंपनी को सरकारी प्रोजेक्ट्स और मजबूत ऑर्डर बुक का सहारा मिल रहा है. इन दोनों कंपनियों में बढ़ती DII हिस्सेदारी, मजबूत फंडामेंटल्स और साफ ग्रोथ प्लान इन शेयरों में लॉन्ग टर्म बेहतर रिटर्न का संकेत दे रहे हैं.
DII stake in Penny Stocks: आमतौर पर पेनी स्टॉक्स को बड़े संस्थागत निवेशक नजरअंदाज करते हैं, क्योंकि ये जोखिम भरे माने जाते हैं, लेकिन जब घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII इस सेगमेंट में खरीदारी शुरू करते हैं, तो यह संकेत होता है कि इन शेयरों में कुछ बड़ा बदल रहा है. घरेलू निवेशक ज्यादातर ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं जिनका टर्नअराउंड और फंडामेंटल्स बेहतर हो. साथ ही इनका प्यूचर प्लान सॉलिड हो जिससे ग्रोथ की संभावनाएं ज्यादा हो. आज हम आपको दो ऐसे ही छुटकू शेयरों के बारे में बताएंगे जिनमें DII ने भराेसा दिखाया है. साथ ही अपनी हिस्सेदारी पहले के मुकाबले बढ़ाई है. जिससे भविष्य में बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा रही है.
Motherson Sumi Wiring India
ऑटो सेक्टर का मजबूत खिलाड़ी Motherson Sumi Wiring India यानी MSWIL है. यह कंपनी वाहनों में इस्तेमाल होने वाले वायरिंग हार्नेस बनाती है, जो पावर और डेटा ट्रांसमिशन का अहम हिस्सा होते हैं. MSWIL सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि OEM कंपनियों को डिजाइन से लेकर फाइनल असेंबली तक पूरी सिस्टम सॉल्यूशन देती है. कंपनी की स्थापना 2022 में Samvardhana Motherson International के घरेलू वायरिंग बिजनेस के डीमर्जर से हुई थी.
फाइनेंशियल सेहत
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते 3 साल में कंपनी ने रेवेन्यू में 18% CAGR और नेट प्रॉफिट में 10% CAGR की ग्रोथ दर्ज की है. पिछले 3 साल का औसत ROE शानदार 39% रहा है. अभी शेयर की वर्तमान कीमत 42.98 रुपये है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
ट्रेंडलाइन के मुताबिक दिसंबर 2025 तिमाही में DII की हिस्सेदारी बढ़कर 17.2% हो गई, जो सितंबर 2025 में 16.6% थी. यानी DII ने इसमें 0.6% की हिस्सेदारी बढ़ाई है. Q2 FY26 में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री का प्रोडक्शन सिर्फ 4% बढ़ा, वहीं MSWIL का रेवेन्यू 19% उछल गया. इंडस्ट्री से कहीं बेहतर प्रदर्शन ने निवेशकों का ध्यान खींचा है.
NBCC (India)
NBCC (India) भारत सरकार की स्पेशलाइज्ड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंपनी है और मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के तहत एक नवरत्न CPSE है. कंपनी का करीब 90% बिजनेस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी से आता है, जहां यह सरकारी एजेंसियों के बड़े प्रोजेक्ट्स को मैनेज करती है. इसके अलावा NBCC पुराने सरकारी कॉलोनियों और PSU जमीनों का रीडेवलपमेंट कर आधुनिक कॉम्प्लेक्स बनाती है, जिससे सरकार को बिना खर्च नई इंफ्रास्ट्रक्चर मिलती है और कंपनी को मुनाफा होता है. EPC और रियल एस्टेट भी इसके अहम सेगमेंट हैं.
फाइनेंशियल सेहत
पिछले 3 साल में NBCC ने 16% CAGR की टॉपलाइन ग्रोथ और 30% CAGR की नेट प्रॉफिट ग्रोथ दी है. इसी अवधि में औसत ROE 24% रहा है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 95.08 रुपये है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
ट्रेंडलाइन के मुताबिक दिसंबर 2025 तिमाही में DII की हिस्सेदारी बढ़कर 12.3% हो गई, जो सितंबर 2025 में सिर्फ 11% थी. यानी DII की हिस्सेदारी करीब 1.3% बढ़ी है. इन दोनों पेनी स्टॉक्स में बढ़ती DII हिस्सेदारी यह इशारा करती है कि बड़े निवेशक इनमें लंबी अवधि का दम देख रहे हैं. मजबूत फंडामेंटल्स, इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन और स्थिर बिजनेस मॉडल इन शेयरों को रडार पर ला रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.