31% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे इस शेयर पर माही मधुसूदन केला का दांव, खरीदे 2.9 लाख शेयर, क्या लॉन्ग टर्म में होगी कमाई
माही मधुसूदन केला ने Emkay Global Financial Services में हिस्सेदारी खरीदी है. अभी ये शेयर 52-हफ्ते के हाई से करीब 31% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. हालिया तिमाही नतीजे कमजोर रहे हैं, लेकिन लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न और दिग्गज निवेशकों की मौजूदगी से लॉन्ग टर्म निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है. ऐसे में दिग्गज निवेशक का इसमें दांव उम्मीद बढ़ा रहा है.
Madhusudan Kela Portfolio: जब भी कोई अनुभवी निवेशक किसी खास शेयर में दांव लगाते हैं तो उस पर बाकी इंवेस्टरों की भी नजर रहती है. मार्केट के एक ऐसे ही धुरंधर निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माही मधुसूदन केला ने एक ऐसे ही स्मॉलकैप कंपनी में दांव लगाया है, जिसका नाम Emkay Global Financial Services है. इसमें उन्होंने हिस्सेदारी खरीदकर बाजार का ध्यान खींचा है.
दिसंबर 31, 2025 तिमाही में माही केला ने कंपनी में 1.12% हिस्सेदारी हासिल की है. ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक उनके पास इस कंपनी के 289,243 शेयर हैं, यानी करीब 2.9 लाख इक्विटी शेयर हैं. जिसकी वैल्यू 8.1 करोड़ रुपये है.
इन दिग्गजों का भी लगा है पैसा
Emkay Global Financial Services निवेश बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज के क्षेत्र में काम करती है. खास बात यह है कि कंपनी के शेयरहोल्डर लिस्ट में पहले से ही डॉली खन्ना और संजीव धीरजभाई शाह जैसे चर्चित निवेशक शामिल हैं. ऐसे में माही केला की एंट्री को बाजार एक मजबूत संकेत के तौर पर देख रहा है.
सस्ते में मिल रहा शेयर
यह निवेश ऐसे समय में आया है जब कंपनी का शेयर हाल के महीनों में कमजोर प्रदर्शन कर रहा है. पिछले तीन महीनों में Emkay Global का शेयर करीब 14% गिरा है. एक साल का रिटर्न भी सिमटकर करीब 2 फीसदी ही रह गया है. इसका 52 वीक हाई 409.90 रुपये है और वर्तमान कीमत 281.20 रुपये है. इस लिहाज से कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 31.4% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
लॉन्ग टर्म में बेहतर
लंबी अवधि के रिटर्न पर नजर डालें तो बीते तीन वर्षों में यह शेयर करीब 275% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. जबकि 5 साल में इसने 297 फीसदी का रिटर्न दिया है. Trendlyne के आंकड़ों के मुताबिक शेयर अब भी अपने 50-दिन और 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज Rs 281 और Rs 256 से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
कमजोर रहे नतीजे
Q3FY26 के नतीजों का इंतजार है, लेकिन जुलाई-सितंबर तिमाही यानी Q2FY26 कंपनी के लिए बेहद कमजोर रही. इस दौरान कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 98% गिरकर 26 करोड़ रुपये से सिर्फ 0.5 करोड़ रुपये रह गया. कुल रेवेन्यू भी 33% घटकर 115 करोड़ से 77 करोड़ रुपये पर आ गया है. फिलहाल Emkay Global Financial Services का मार्केट कैप करीब 733 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 5 स्टॉक्स पर बढ़ा प्रमोटरों का भरोसा, कम किया शेयर गिरवी रखना, ये फैक्टर्स दे रहे बूस्ट, रखें नजर
गिरकर खुला मार्केट, बाद में निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी, ऑटो सेक्टर में दिखी बिकवाली
इन 2 छुटकू स्टॉक्स पर DII ने दिखाया भरोसा, 1% से ज्यादा बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा
