गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसला, मेटल शेयर चढ़े, इंडिगो के शेयर फिर टूटे
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार गिरकर खुला. निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शुरुआती कारोबार में प्रमुख बढ़त वाले शेयर रहे. वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एशियन पेंट्स में दबाव देखने को मिला.
Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार ने 8 दिसंबर की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ की. सेंसेक्स लगभग 105 अंक (0.12 फीसदी) फिसलकर 85,606.73 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 50.70 अंक (0.19 फीसदी) की गिरावट के साथ 26,135.75 पर शुरुआत की. मार्केट ब्रेड्थ में मिलाजुला रुझान रहा. 1091 शेयर चढ़े, 1310 शेयर गिरे, जबकि 253 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा शुरुआती कारोबार में प्रमुख बढ़त वाले शेयर रहे. वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एशियन पेंट्स में दबाव देखने को मिला. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, मीडिया और IT शेयर उछलते दिखे.
इंडियो के शेयरों में गिरावट
शुरुआती कारोबार में InterGlobe Aviation के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इस दौरान शेयर 3.70 फीसदी गिरकर 5172.00 पहुंच गया. यह पिछले 1 हफ्ते में 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियाई बाजारों का हाल
- गिफ्ट निफ्टी 17 अंक नीचे कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 7 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- हैंग सेंग में करीब 51 अंकों की बिकवाली रही.
- ताइवान के बाजार में 236 अंकों की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब 1 फीसदी की तेजी रही.
शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?
RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद पिछला कारोबारी दिन बाजार के लिए बेहद मजबूत रहा. सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 85,712 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 152 अंक की बढ़त के साथ 26,186 पर बंद हुआ. SBI और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.