भाव 50 रुपये से कम, कंपनी का शेयर लगातार 5वें दिन तेज, 11 फीसदी उछला स्टॉक; आखिर क्या है कारण

BSE स्मॉलकैप से जुड़ी HMA Agro Industries के शेयरों में लगातार पांचवें दिन तेजी देखी गई है. NSE पर शेयर 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ 33.92 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के स्टॉक ने बीते पांच कारोबारी दिनों में 11 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी की सब्सिडियरी ने 3.03 करोड़ रुपये के शेयर लोन के बदले जारी किए हैं.

स्मॉलकैप कंपनी Image Credit: @Money9live

Smallcap HMA Agro Industries: BSE स्मॉलकैप इंडेक्स से जुड़ी कंपनी HMA Agro Industries के शेयरों में आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक आज NSE पर 33.10 रुपये पर खुला जो इसके पिछले क्लोज 32.91 रुपये से ऊपर था. दिन के कारोबार में शेयर ने और तेजी दिखाई और इंट्राडे हाई 33.80 रुपये तक पहुंचा जो लगभग 3.5 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. दोपहर करीब 2 बजे यह स्टॉक 33.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी के शेयर आखिर में 33.92 रुपये यानी 3.07 फीसदी की बढ़त पर कारोबार करते हुए बंद हुए.

पिछले 5 दिनों में 11 फीसदी की बढ़त

HMA Agro के शेयर लगातार पांच कारोबारी दिवस से ऊपर जा रहे हैं और इस दौरान स्टॉक में कुल 11 फीसदी का रिटर्न मिला है. तकनीकी रूप से देखा जाए तो स्टॉक 5-दिन, 20-दिन और 50-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर चल रहा है हालांकि यह अब भी 100-दिन और 200-दिन के एवरेज से नीचे है. कंपनी की सब्सिडियरी HMA Natural Foods ने हाल ही में 10 रुपये फेस वैल्यू के 30,37,000 इक्विटी शेयर जारी किए हैं. ये शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एक लोन को इक्विटी में कन्वर्ट करके जारी किए गए हैं जिसकी कुल कीमत 3.03 करोड़ रुपये है.

क्या है कंपनी के शेयर का हाल?

CDSL की पुष्टि के मुताबिक, ये शेयर HMA Agro के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए गए हैं. इसकी जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग के ज़रिए दी. इससे इतर, HMA Agro Industries ने अपना IPO जुलाई 2023 में लॉन्च किया था जिसमें शेयर की इश्यू प्राइस 585 रुपये रखी गई थी. बाद में दिसंबर 2023 में कंपनी ने शेयर का सब-डिवीजन (10:1) किया जिससे एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो गई. हालांकि, 2025 में अब तक इसके शेयर में 18 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और पिछले एक साल में यह स्टॉक 37 फीसदी तक टूट चुका है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,687 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- रेलवे शेयरों ने भरा फर्राटा, RVNL, IRCON और IRFC समेत ये स्‍टॉक्‍स 10% उछले, जानें क्‍यों आई तेजी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.