उड़ने की तैयारी में SpiceJet के शेयर, 62 रुपये तक जा सकता है भाव; Ventura Sec ने दी खरीदारी की सलाह

Ventura Securities ने SpiceJet के लिए निवेशकों को 51 रुपये के ऊपर खरीदारी करने की सलाह दी है, जिसके लिए 62 रुपये का टारगेट दिया है. साथ ही इसके लिए कुछ जोखिम भी बताया है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने स्टॉपलॉस भी बताया है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

SpiceJet Image Credit: TV9 Bharatvarsh

SpiceJet Share Price: SpiceJet एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गया है. ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities ने कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव राय दी है. साथ ही BUY रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार, SpiceJet के शेयर का करेंट भाव 51 रुपये है और यह अगले 6 से 9 महीनों में 62 रुपये तक के भाव पर जा सकता है. जिससे निवेशकों को करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

टेक्निकल एनालिसिस से पॉजिटिव साइन

Ventura के अनुसार, SpiceJet के शेयर ने चार्ट पर डबल बॉटम पैटर्न बनाया है और 50 डे मूविंग एवरेज (50DMA) को पार कर लिया है, जो टेक्निकल तौर पर एक पॉजिटिव साइन है. इसके अलावा, 60 रुपये और 65 रुपये के पास फिबोनाची रेजिस्टेंस लेवल्स हैं जो टारगेट जोन के रूप में काम कर सकते हैं. इसके लिए स्टॉपलॉस के लिए 48 रुपये बताया गया है.

सोर्स- Ventura Securities रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- Adani Ports का बड़ा कदम, 1,500 पार जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने बताई इसकी वजह

फाइनेंशियल कंडीशन

सोर्स- Ventura Securities रिपोर्ट

SpiceJet को लेकर पॉजिटिव साइन

एविएशन सेक्टर में ग्रोथ: भारत में हवाई यात्राओं की मांग तेजी से बढ़ रही है. सरकार द्वारा एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निवेश के चलते सेक्टर को मजबूती मिल रही है.

लिमिटेड कंपटीशन: देश में केवल 4 मुख्य एयरलाइन कंपनियां हैं, जिससे SpiceJet को बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिल सकता है.

कंपनी की योजना: SpiceJet ने 2025 तक अपनी सीट क्षमता दोगुनी करने की योजना बनाई है.

ब्रांड इमेज में सुधार: उड़ानों की समयबद्धता और सेवाओं की गुणवत्ता पर ध्यान देकर कंपनी अपने ब्रांड को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है.

कर्ज मैनेजमेंट में सुधार की उम्मीद: ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते कंपनी को अपने कर्ज को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद मिल सकती है.

क्या है रिस्क?

SpiceJet पर इस समय भारी कर्ज है. अगर कंपनी अपने ऑपरेशनल में अगर सुधार नहीं कर पाती, तो कर्ज चुकाना चुनौती बन सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.