Market Holiday: 15 जनवरी को क्या नहीं खुलेगा बाजार, NSE ने जारी किया सर्कुलर; जानें- सेटलमेंट से जुड़ी बड़ी बातें
सेटलमेंट छुट्टियां आमतौर पर चुनावों या बड़े पब्लिक इवेंट्स के दौरान घोषित की जाती हैं, जब बैंकिंग और क्लियरिंग ऑपरेशन्स प्रभावित होते हैं. क्योंकि 15 जनवरी राज्य में पब्लिक हॉलिडे है, इसलिए ज्यादातर बैंक इस तारीख को बंद रहेंगे. 2026 में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज 15 दिनों तक बंद रहेंगे.
इंडियन स्टॉक एक्सचेंज NSE 15 जनवरी को रेगुलर ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा. भले ही महाराष्ट्र ने राज्य के कई बड़े शहरों में नगर निगम चुनावों के लिए पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है. NSE ने एक सर्कुलर में कहा कि 15 जनवरी को सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा. इसका मतलब है कि 15 जनवरी को T+0 सेटलमेंट के लिए कोई सेटलमेंट नहीं होगा. हालांकि ट्रेडिंग एक्टिविटी एक्सचेंज के टाइमटेबल के अनुसार जारी रह सकती है, लेकिन उस खास T+0 साइकिल के लिए क्लियरिंग और सेटलमेंट की जिम्मेदारियों को उस दिन प्रोसेस नहीं किया जाएगा.
सेटलमेंट शेड्यूल में बदलाव
सेटलमेंट हॉलिडे की वजह से T+1 ट्रेड के लिए सेटलमेंट शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, 14 जनवरी को किए गए ट्रेड का सेटलमेंट अब 16 जनवरी को होगा. 15 जनवरी को किए गए ट्रेड का सेटलमेंट भी 16 जनवरी को ही होगा.
सेटलमेंट छुट्टियां आमतौर पर चुनावों या बड़े पब्लिक इवेंट्स के दौरान घोषित की जाती हैं, जब बैंकिंग और क्लियरिंग ऑपरेशन्स प्रभावित होते हैं. क्योंकि 15 जनवरी राज्य में पब्लिक हॉलिडे है, इसलिए ज्यादातर बैंक इस तारीख को बंद रहेंगे.
ट्रेडिंग पर कोई असर नहीं
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मुख्य बात यह है कि ट्रेडिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सेटलमेंट हॉलिडे की वजह से 15 जनवरी के आसपास शेयरों या फंड्स का क्रेडिट एक दिन लेट हो सकता है.
2026 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियां
2026 में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज 15 दिनों तक बंद रहेंगे. छुट्टियों का कैलेंडर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से शुरू होता है और इसमें प्रमुख राष्ट्रीय और धार्मिक अवसर शामिल हैं. साल के पहले छमाही में मुख्य छुट्टियों में 3 मार्च को होली 26 मार्च को राम नवमी, 31 मार्च को महावीर जयंती और 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे शामिल हैं. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और 28 मई को बकरी ईद पर भी बाजार बंद रहेंगे.
साल के दूसरी छमाही में 26 जून को मुहर्रम, 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ट्रेडिंग बंद रहेगी. इसके बाद 20 अक्टूबर को दशहरा, 10 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा और 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती होगी। 2026 की आखिरी मार्केट छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस होगी.