Stock Market: निफ्टी 22,500 से नीचे, सेंसेक्स 280 अंक की गिरावट पर क्लोज, मिडकैप और स्मॉलकैप टूटे

Stock Market Live Update in Hindi: आज, 10 मार्च को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आखिरकार बाजार लाल निशान के साथ क्लोज हुआ. एक बार फिर से मिडकैप और स्मॉलकैप दबाव में नजर आ रहे हैं. दोनों ही इंडेक्स एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्लोज हुए.

stock market live Image Credit: freepik

Summary

  1. गिरावट के साथ बाजार बंद
  2. बाजार में बिकवाली हावी
  3. Italian Edibles में भारी बिकवाली
  4. अडानी समूह के शेयरों में तूफानी तेजी
  5. ऑटो के अधिकतर शेयरों में बिकवाली

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Mar 10 2025 03:39 PM IST

    गिरावट के साथ बाजार बंद

    10 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर क्लोज हुए और निफ्टी 22,500 से नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स 217.41 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 74,115.17 पर और निफ्टी 92.20 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 22,460.30 पर क्लोज हुआ. लगभग 1147 शेयरों में तेजी आई, 2776 शेयरों में गिरावट आई और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

    इंडसइंड बैंक, ट्रेंट, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो निफ्टी पर भारी टूटने वाले शेयरों में से थे. जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ, नेस्ले के शेयरों में तेजी नजर आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट आई. FMCG को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, जिसमें ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पीएसयू बैंक 1-2 फीसदी नीचे रहे.

  • Mar 10 2025 02:58 PM IST

    बाजार में बिकवाली हावी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज, 10 मार्च को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 2 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 210 अंक गिरकर वहीं, निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान अडानी समूह के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा BSE के फिसलते दिख रहे हैं.
    NIFTY FALL

  • Mar 10 2025 01:48 PM IST

    Italian Edibles में भारी बिकवाली

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Italian Edibles के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 31.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 24 फीसदी टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में इसने 22 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है.

  • Mar 10 2025 01:39 PM IST

    अडानी समूह के शेयरों में तूफानी तेजी

    सोमवार, 10 मार्च 2025 को अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बीएसई (BSE) पर ये शेयर 6 फीसदी तक उछल गए.

    अडानी पावर के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही, यह 5.69% बढ़कर ₹535 पर पहुंच गया.
    अडानी ग्रीन का शेयर 3.94% बढ़कर ₹870.70 हो गया.
    अडानी पोर्ट्स के शेयर में 2.05% की बढ़त रही, जिससे यह ₹1,168 तक पहुंच गया.
    अडानी एंटरप्राइजेस 1.8% चढ़कर ₹2,287.40 पर पहुंच गया.
    अडानी विल्मर का शेयर 1.69% बढ़कर ₹265 हो गया.

  • Mar 10 2025 12:44 PM IST

    ऑटो के अधिकतर शेयरों में बिकवाली

    NIFTY AUTO INDEX

  • Mar 10 2025 11:48 AM IST

    Tata Power में तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: Tata Power में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 360.75 रुपये के भाव पर कारोबाल कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 63 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. शेयर अपने एक साल के हाई से 27 फीसदी गिर चुका है. पिछले एक साल में शेयर 15 फीसदी फिसल चुका है.

  • Mar 10 2025 11:44 AM IST

    Hindustan Unilever में तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Hindustan Unilever के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 2.55 फीसदी की तेजी के साथ 2,260 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 4.4 फीसदी टूट चुका है. एक साल के रेंज में इसने 2,136 रुयये का लो और 3,035 रुपये का हाई बनाया है.

  • Mar 10 2025 11:32 AM IST

    Omaxe के शेयर में 4 फीसदी की बढ़त, फरीदाबाद में 600 करोड़ रुपये का नया प्रोजेक्ट लॉन्च

    Stock Market Live Update in Hindi: शेयर बाजार में Omaxe के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है. कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. यह तेजी कंपनी की सहायक इकाई ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट (Omaxe World Street) द्वारा फरीदाबाद में “न्यू सिंगापुर” नाम से एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च करने के बाद देखने को मिली. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सुबह 11:16 बजे, ओमैक्स के शेयर 2.36 फीसदी बढ़कर 86.79 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. आज कारोबार के दौरान इसने 88.72 रुपये का इंट्राडे हाई लगाया था.omaxe share price

  • Mar 10 2025 10:48 AM IST

    Adani Energy Solutions में तूफानी तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Adani Energy Solutions के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 4.19 फीसदी की तेजी के साथ 778.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने एक साल के हाई से 42 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 19 फीसदी उछल चुका है.

  • Mar 10 2025 09:58 AM IST

    बाजार में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज, 10 मार्च को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह के 9 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 356 अंक उछलकर वहीं निफ्टी 116 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान मेटल शेयर चमकते दिख रहे हैं. इसके अलावा जोमैटो में बिकवाली देखी जा रही है.
    NIFTY SECTOR INDEX

  • Mar 10 2025 09:51 AM IST

    Banka Bioloo में तूफानी तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Banka Bioloo में रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 16 फीसदी से ज्यादा उछलकर 95.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 48 फीसदी उछल चुका है वहीं, पिछले एक महीने में 8 फीसदी की तेजी देखी गई है.

  • Mar 10 2025 09:45 AM IST

    Power Grid Corporation of India में जोरदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Power Grid Corporation of India में शानदार तेजी देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 272.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने एक साल के हाई से 25 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में इसमें 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.

  • Mar 10 2025 09:38 AM IST

    Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd में शानदार तेजी

    Stock Market Live Update in Hindi: आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में Tata Teleservices (Maharashtra) के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 4.59 फीसदी की तेजी के साथ 63.52 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 36 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. शेयर बीते एक साल मे 29 फीसदी गिर चुका है. कंपनी टाटा समूह से जुड़ी है.

  • Mar 10 2025 09:26 AM IST

    सेंसेक्स के टॉप गेनर- लूजर

    sensex top gainer loser

  • Mar 10 2025 09:25 AM IST

    निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर

    nifty gainer loser

  • Mar 10 2025 09:23 AM IST

    लाल निशान में खुला बाजार

    Stock Market Live Update in Hindi: आज, 10 मार्च को बाजार लाल निशान में खुला है. जिसके बाद बाजार हरे निशान में लौट गया, फिर बाजार लाल निशान में वापस लौट गया. मतलब बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 16 अंक गिरकर वहीं निफ्टी 8 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान मेटल और फार्मा शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस दौरान निफ्टी के 32 शेयरों में तेजी तो 18 में गिरावट देखी जा रही है.

  • Mar 10 2025 08:12 AM IST

    एशियाई बाजारों का लेटेस्ट अपडेट

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 39 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है.
    जापान के इंडेक्स निक्केई में 200 अंकों की शानदार बढ़त देखने को मिल रहा है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.23 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
    हैंग सेंग में 271 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
    ताइवान के बाजारों में 62 अंकों की बिकवाली देखी जा रही है.
    कोरियाई बाजार कॉस्पी में 0.51 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

  • Mar 10 2025 08:08 AM IST

    कैसा रहा था कल का बाजार

    Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 7 मार्च को सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 74,332 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं, निफ्टी में 7 अंक फिसलकर 22,552 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट रही थी. रिलायंस में 3 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.28 फीसदी और नेस्ले इंडिया के शेयर में 0.92 फीसदी की तेजी रही थी. इंडसइंड बैंक में 3.71 फीसदी, जोमैटो में 3.64 फीसदी और NTPC में 2.29 फीसदी की गिरावट रही थी. कारोबार के दौरान NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मीडिया में 1.83 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 0.55 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.24 फीसदी की तेजी रही थी.

Stock Market Live Update in Hindi: बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखी गई थी. भारतीय बाजार के लिए मार्च सीरीज का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है. इस हफ्ते बाजार की चाल पर सबकी निगाह रहने वाली है. आज के कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 39 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं, निक्केई 200 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. आइए बाकी के इंडेक्स का हाल जानते हैं.