बजट से पहले बाजार ने लगाई छलांग, सेंसेक्स 740 अंक और निफ्टी 258 अंक चढ़कर हुआ बंद
Stock Market Live Update: 31 जनवरी को सेंसेक्स 740 अंक की तेजी के साथ 77,500.57 के स्तर पर वहीं, निफ्टी में भी 258 अंक की तेजी के साथ 23,508 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, BSE स्मॉलकैप 899 अंक की तेजी के साथ 49,958 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी में शामिल 44 शेयरों में तेजी तो 7 शेयरों में गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में तेजी और 6 में गिरावट देखी गई है. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.44% की तेजी रही.

Summary
- Stock Market closing bell: हरे निशान में बंद हुआ बाजार
- Stock Market News Live Updates: UPL के शेयर बढ़े
- Stock Market News Live Updates: Mazagon Dock Shipbuilders में तेजी
- Stock Market News Live Updates: Tata Consumer Products उछला
- NBCC (India) के शेयरों ने भरी उड़ान
Live Coverage
-
Stock Market closing bell: हरे निशान में बंद हुआ बाजार
बजट से एक दिन पहले यानी आज, 31 जनवरी को सेंसेक्स 740 अंक की तेजी के साथ 77,500.57 के स्तर पर वहीं, निफ्टी में भी 258 अंक की तेजी के साथ 23,508 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, BSE स्मॉलकैप 899 अंक की तेजी के साथ 49,958 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी में शामिल 44 शेयरों में तेजी तो 7 शेयरों में गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में तेजी और 6 में गिरावट देखी गई है. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.44% की तेजी रही.
-
Stock Market News Live Updates: UPL के शेयर बढ़े
आज के कारोबार में UPL के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. शेयर अभी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 605 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर ने लगभग 16 फीसदी की तेजी दिखाई है.
-
Stock Market News Live Updates: Mazagon Dock Shipbuilders में तेजी
आज कारोबार के दौरान Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 5.88 फीसदी की तेजी के साथ 2,485 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.
-
Stock Market News Live Updates: Tata Consumer Products उछला
आज के बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी में Tata Consumer Products के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 5.71 फीसदी की तेजी के साथ 1,021 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.
-
NBCC (India) के शेयरों ने भरी उड़ान
Stock Market News Live Updates: आज के कारोबार में NBCC (India) में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 7.77 फीसदी की तेजी के साथ 100 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में इसमें 6.86 फीसदी की तेजी देखी गई है.
-
RVNL के शेयर उछले
बजट पेश होने से पहले RVNL के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 468.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
-
Minda Corporation में तेजी
Stock Market News Live Updates: आज के कारोबार में Minda Corporation के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.शेयर फिलहाल 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 577 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
-
ऑटो और FMCG शेयरों में तेजी
Stock Market News Live Updates: आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी में ऑटो और FMCG शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. ऑटो इंडेक्स 1.74 फीसदी ऊपर तो एफएमसीजी इंडेक्स भी 1.74 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
-
Jupiter Wagons में तेजी
Stock Market News Live Updates: Jupiter Wagons के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 393 रुवये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में इसमें 17 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है.
-
Zensar Technologies अपने 52-वीक हफ्ते हाई पर
आज के कारोबार में Zensar Technologies के शेयरों ने 878 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है. अभी इसका शेयर 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 856 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. एक महीने में इसमें 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
Stock Market News Live Updates: Bank of Baroda के शेयरों में आई गिरावट
आज के कारोबार में Bank of Baroda के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 4.56 फीसदी की गिरावट के साथ 212 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
-
Stock Market News Live Updates: Waaree Energies में शानदार तेजी
आज के कारोबार में Waaree Energies के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 10.45 फीसदी तेजी के साथ 2,224 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसने 2,505 रुपये का हाई बनाया है.
-
Stock Market News Live Updates: Whirlpool of India में आज भी गिरावट
आज कारोबार के दौरान Whirlpool of India के शेयरों में आज भी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 9.33 फीसदी की गिरावट के साथ 1,141 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में इसमें 1,075 रुपये का लो बनाया था.
-
Stock Market News Live Updates: Suzlon Energy में 5 फीसदी की तेजी
आज कारोबार के दौरान Suzlon Energy के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 5 फीसदी की तेजी के साथ 58.17 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 3 कारोबारी दिन से इसमें शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
-
Stock Market News Live Updates: 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए HM Electro Mech के शेयरों
आज एक्सचेंज पर HM Electro Mech की शेयरों की लिस्टिंग हुई है. इश्यू प्राइस 75 रुपये के मुकाबले इसके शेयरों का लिस्टिंग 81 रुपये पर हुई है. यह आईपीओ 24 जनवरी से 28 जनवरी के बीच खुला था. इसका इश्यू साइज 27.74 करोड़ था.
-
Stock Market News Live Updates: 20 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए GB Logistics Commerce के शेयर
आज बाजार में GB Logistics Commerce के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है. इश्यू प्राइस 102 के मुकाबले इसके शेयरों की लिस्टिंग 20 फीसदी डिस्काउंट पर 81.60 रुपये पर हुई है. यह आईपीओ आम निवेशकों के लिए 24 जनवरी से 28 जनवरी के बीच खुला था. जिसके लिए 95-102 रुपये प्राइस बैंड रखा गया था.
-
Stock Market News Live Updates: Jindal Steel & Power में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में Jindal Steel & Power में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 760 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 20 फीसदी लुढ़क चुका है.
-
Stock Market News Live Updates: Kalyan Jewellers India में तेजी
आज कारोबार के दौरान Kalyan Jewellers India में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी 472 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कल इसने 440.65 रुपये पर क्लोजिंग दी थी.
-
Stock Market News Live Updates: Hitachi Energy India के शेयरों ने भरी उड़ान
आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. इस तेजी में Hitachi Energy India के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 14,200 के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते दिन में 45 फीसदी चढ़ चुका है.
-
Stock Market News Live Updates: हरे निशान में बाजार की शुरुआत
आज बाजार की आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 160 अंक उछलकर वहीं निफ्टी 63 अकों की तेजी के साथ 23,314 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान आईटी शेयरों में तेजी तो वहीं मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा निफ्टी के 32 शेयरों में तेजी वहीं 8 में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा एक शेयर बिना किसी चेंज के कारोबार कर रहा है.
-
Stock Market News Live Updates: FIIs-DIIs के आंकड़े
Stock Market News Live: बीते कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 10,513.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं घरेलू निवेशकों ने 13,934.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. लेकिन विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू -4,582.95 करोड़ रुपये की रही थी.
-
Stock Market News Live: Apple ने पेश किया शानदार रिजल्ट
एप्पल की कुल कमाई पहली तिमाही में 4% बढ़ी, लेकिन आईफोन बिक्री के मामले में वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इसके अलावा, चीन में इसकी बिक्री 11.1% घट गई, कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
हालांकि, मार्च तिमाही के लिए कंपनी ने बेहतर कमाई का अनुमान दिया, जिससे इसके शेयरों में 3% की बढ़त देखने को मिली.
-
Stock Market News Live: इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
Stock Market News Live Updates: इन कंपनियों में Oil and Natural Gas Corporation, IndusInd Bank, Sun Pharmaceutical, Nestle India, Punjab National Bank, Bandhan Bank, UPL, Vedanta, Aster DM Healthcare, Cholamandalam Investment, City Union Bank, Equitas Small Finance Bank, Five-Star Business Finance, Flair Writing Industries, Godrej Agrovet, Inox Wind, IRB Infrastructure Developers, Jubilant Pharmova, Jyothy Labs, Karnataka Bank, LIC Housing Finance, Marico, Pfizer, Poonawalla Fincorp, and Vishal Mega Mart शामिल हैं.
-
Stock Market News Live Updates: एशियन बाजार का अपडेट
Stock Market News Live Updates: आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 23,443 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
निक्केई 37 अंक उछलकर 39,548 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 1.86 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. -
कैसा रहा था कल का बाजार
Stock Market News Live: बीते कारोबारी दिन बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 0.30% की तेजी के साथ 76,759.81 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से इस दौरान 20 हरे और 10 लाल निशान में बंद हुए थे. 7.37 फीसदी गिरावट के साथ टाटा मोटर्स जहां टॉप लूजर रहा, वहीं एयरटेल 2.78 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा था. वहीं, निफ्टी 0.37% तेजी के साथ 23,249.50 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 6.98 फीसदी गिरावट के साथ टाटा मोटर्स टॉप लूजर स्टॉक रहा था.