Sensex में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट, Nifty 23700 के नीचे बंद; रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर

Stock Market Live Update: शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हो चुका है. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट है और निफ्टी 50 इंडेक्स 23,696 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं रुपया 39 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.46 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ.

शेयर मार्केट लाइव अपडेट्स Image Credit: MONEY9

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Feb 5 2025 03:40 PM IST

    Sensex में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट, Nifty 23,700 के नीचे

    RBI की बैठक से पहले शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान में बंद हुआ है. बीएसई का सेंसेक्स 312 अंकों या 0.40 फीसदी गिरकर 78,271.28 के स्तर पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 42.95 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 23,696.30 के स्तर पर आकर बंद हो गया है.

    JSW Energy का शेयर 5.13 फीसदी उछला, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 4.6 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 3.5 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.3 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. वहीं Asian Paints और Bajaj Holdings 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. Titan, Nestle India 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं.

  • Feb 5 2025 02:54 PM IST

    Stock Market Live: Abbott India के नेट प्रॉफिट में 16 फीसदी की बढ़त

    Abbott India ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 360.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 311 करोड़ रुपये था.

    कंपनी की कुल रेवेन्यू 12.3 फीसदी बढ़कर 1,614.3 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 1,437 करोड़ रुपये थी.

    Abbott India ने बताया कि इस तिमाही में उसका EBITDA 436.2 करोड़ रुपये रहा.

    शेयर में 5.65 फीसदी तेजी के साथ 27,550 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Feb 5 2025 02:47 PM IST

    Stock Market Live: Zydus Lifesciences ने पेश किए तिमाही नतीजे

    जाइडस लाइफसाइंसेज ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 1,023 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है.

    कंपनी की कुल कमाई 17% बढ़कर 5,269 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,505 करोड़ रुपये थी.

    ज़ाइडस लाइफ का EBITDA 26% बढ़कर 1,387 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी समय 1,102 करोड़ रुपये था.
    शेयर अभी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 976 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Feb 5 2025 01:54 PM IST

    Stock Market Live: Angel One में तेजी

    आज बाजार में सांप-सीढ़ी का खेल देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में भी Angel One के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 6.68 फीसदी की तेजी के साथ 2,505 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अभी अपने 52-वीक हाई से 28 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 23 लाख से ज्यादा की वॉल्यूम देखी जा रही है.

  • Feb 5 2025 12:55 PM IST

    Titagarh Rail Systems के शेयरों में उछाल

    प्रबंधन में फेरबदल और केंद्रित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो नए व्यावसायिक वर्टिकल की शुरुआत के बाद 5 फरवरी को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला. जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर 964 रुपये पर पहुंच गई. कंपनी ने अपनी विस्तार रणनीति के तहत जहाज निर्माण और समुद्री प्रणाली (एसएमएस) और सुरक्षा और सिग्नलिंग प्रणाली (एसएसएस) की शुरुआत की.

  • Feb 5 2025 12:14 PM IST

    Stock Market Live: Hindustan Zinc में शानदार तेजी

    Hindustan Zinc के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 463 रुपये के भावव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 1 फीसदी लुढ़का है. वहीं एक साल में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • Feb 5 2025 11:42 AM IST

    Stock Market Live:सर्विस सेक्टर जनवरी में घटकर 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा

    जनवरी में भारत की सर्विस सेक्टर में विकास की गति में कमी आई है. HSBC इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स (या सर्विसेज PMI) जनवरी में 56.5 पर गिरकर दो साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर में यह 59.3 था.

  • Feb 5 2025 11:04 AM IST

    MTNL के शेयरों में लगा अपर सर्किट

    महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में बुधवार यानी 5 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिली. सुबह के कारोबार में शेयर 20 फीसदी के उछाल के साथ 57.21 रुपये पर पहुंच गए. इसने अपर सर्किट को छुआ. इससे दो दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया. शेयरों में आई तेजी की वजह CNBC-TV18 के बजट 2025 फैसले पर चर्चा के दौरान विनिवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव अरुणिश चावला के कमेंट के बाद आया. चावला ने MTNL और BSNL को उनके एसेट को मॉनेटाइज में मदद करने, देनदारियों को दूर करने के लिए सरकार के कमिटमेंट की बात कही गई है

  • Feb 5 2025 10:28 AM IST

    Stock Market Live: Paramatrix Technologies में भारी बिकवाली

    आज कारोबार के दौरान Paramatrix Technologies के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 86.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 52-वाक हाई से 34 फीसदी लुढ़क चुका है.

  • Feb 5 2025 09:56 AM IST

    Stock Market Live: Asian Paints में गिरावट

    आज के कारोबार में Asian Paints के शेयरों नें भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर अभी 4.35 फीसदी की गिरावट के साथ 2,252 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में 23 फीसदी गिर चुका है.

  • Feb 5 2025 09:37 AM IST

    Stock Market Live :Tata Teleservices (Maharashtra) में शानदार तेजी

    आज बाजार की चाल का कुछ पता नहीं चल रहा है. ऐसे बाजार में Tata Teleservices के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रहा है. शेयर अभी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 76.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने 52-वीक से हाई से 31 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.

  • Feb 5 2025 09:24 AM IST

    Stock Market Live: बाजार की फ्लैट शुरुआत

    आज बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है. उसके बाद बाजार कभी हरे निशान तो कभी लाल निशान में पहुंच जा रहा है. 9 बजकर 21 मिनट पर सेंसेक्स 28 अंकों की तेजी के साथ 78,500 के लेवल पर निफ्टी 19 अंक उछलकर 23,760 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान एफएमसीजी, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं मेटल, बैंक और IT शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

  • Feb 5 2025 08:41 AM IST

    Stock Market Live:आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

    इन कंपनियों में Reliance Power, Matrimony.com, H.G. Infra Engineering, Aarti Pharmalabs, Eveready Industries India, Piccadily Agro Industries, Exicom Tele-Systems, Sagility India, Inventurus Knowledge Solutions, Zinka Logistics Solutions, Zydus Lifesciences, Abbott India, Cummins India, Gujarat Gas, Welspun Corp, Info Edge (India), Swiggy शामिल हैं.

  • Feb 5 2025 08:32 AM IST

    Stock Market Live: एशियन बाजारों का अपडेट

    आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 23,840 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
    निक्केई में 71 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
    ताइवान के बाजार में 392 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
    कोरियाई बाजार कॉस्पी में 1.13 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
    वहीं हैंग सेग में 198 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.

  • Feb 5 2025 07:59 AM IST

    FII-DII के आकड़े

    Stock Market Live Update in hindi:बीते कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों ने 18,105.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं घरेलू निवेशकों ने 15,002.64 रुपये के शेयर खरीदे. इस दौरान विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी वहीं घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यी निगेटिव रही थी.

  • Feb 5 2025 07:35 AM IST

    Stock Market Live: कैसा था कल का बाजार

    कल भारतीय शेयर बाजार मे जबरदस्त तेजी देखने को मिला थी. सेंसेक्स 1,397.07 अंकों या 1.81 फीसदी की छलांग लगाकर 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 ने 378.20 अंकों या 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 23,739.25 के लेवल पर बंद हुआ था. बाजार की इस तेजी में मेटल, ऑटो और पीएसयू बैंक शेयरों ने अहम योगदान दिया था.

Stock Market Live Update in hindi: बीते कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी. कल की तेजी के बाद आज बाजार की चाल पर सभी की निगाहें रहेंगी. इन सब के बीच आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी और निक्केई में उछाल देखने को मिल रहा है. आइए सुबह-सुबह आपको ग्लोबर बाजार का हाल बताते हैं.