स्टॉक मार्केट की सुपरहीरो निकली ये कंपनियां, 5 साल में दिया 11000% रिटर्न; निवेशकों को किया मालामाल
पिछले 5 वर्षों में भारतीय स्टॉक मार्केट के कुछ शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. जिंदल फोटो, एक्सप्रो इंडिया, लोटस चॉकलेट और PG इलेक्ट्रोप्लास्ट जैसी कंपनियों ने 6,000 फीसदी से लेकर 11,000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. जानिए कौन-सी कंपनियां बनीं शेयर मार्केट की सुपरहीरो.
Multibagger return stocks: शेयर मार्केट में अक्सर उन निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है, जो धैर्य के साथ लंबे समय तक निवेश किए रहते हैं. समय सबसे महत्वपूर्ण होता है जो निवेशक मार्केट में समय देते हैं, उन्हें बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना अधिक होती है. भारतीय शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में दमदार रिटर्न दिया है. आंकड़े बताते हैं कि कई शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में 5000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, वहीं कुछ ने तो 10,000 फीसदी से अधिक रिटर्न देने का रिकॉर्ड बनाया है. तो चलिए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है.
जिंदल फोटो (Jindal Photo)
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जिंदल फोटो है. इसके शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 11,379 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. इसके शेयर में तेजी का दौर जारी है. शुक्रवार को इसका शेयर 12.17 फीसदी उछलकर 1555.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं बीते एक सप्ताह में इसके शेयर में 37.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर इंडिया लिमिटेड (Transformer & Rectifiers India Ltd)
इस लिस्ट में Transformer & Rectifiers India Ltd दूसरे नंबर पर है. कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 9,876.65 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.28 फीसदी बढ़कर 491.35 रुपये पर पहुंच गया है.
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India)
एक्सप्रो इंडिया इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 8,295.40 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.81 फीसदी गिरकर 1094.20 रुपये पर बंद हुआ है.
लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate)
लोटस चॉकलेट, जैसा कि नाम से स्पष्ट है, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. शुक्रवार को इसके शेयर में 0.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1199.80 रुपये पर पहुंच गया. पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने 7,084.43 फीसदी का रिटर्न दिया है.
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast)
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) प्रोवाइडर है. कंपनी एयर कंडीशनर, टीवी और अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए कॉम्पोनेन्ट्स और सब-असेंबली बनाती है. शुक्रवार को इसका शेयर 5.93 फीसदी बढ़कर 585.95 रुपये पर पहुंच गया. बीते 5 वर्षों में इसने 6,136.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड की रणनीति में बड़ा बदलाव, अब IPO में लगा रहे दांव; सितंबर तिमाही में 13% बढ़कर ₹6,420 करोड़ पहुंचा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.