Canara Bank सहित इन 6 कंपनियों में FIIs का बढ़ा भरोसा, 7.79% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; आपके पास किसके हैं शेयर?
वित्त वर्ष 2025-26 की Q2 तिमाही में FIIs ने 6 प्रमुख भारतीय कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 7.79 फीसदी तक बढ़ाई है. इन 6 कंपनियों में विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचि इस बात का संकेत है कि भारत की अर्थव्यवस्था, कंपनियों की स्थिरता और विकास क्षमता पर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का भरोसा मजबूत है. जानें किस कंपनी में कितनी बढ़ी हिस्सेदारी.
FIIs Increase Stake in these 6 companies: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक यानी FIIs की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में FII ने 6 भारतीय कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 7.79 फीसदी तक बढ़ाई है. यह रुझान इस बात का संकेत है कि इंटरनेशनल निवेशकों का भरोसा इंडियन शेयर मार्केट और स्टॉक्स पर दोबारा से बढ़ने लगा है. आमतौर पर माना जाता है कि जब किसी कंपनी में FII की हिस्सेदारी बढ़ती है, तो यह उस कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, भविष्य की संभावनाओं और स्थिर मैनेजमेंट को लेकर बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.
Granules India Limited
हैदराबाद स्थित दवा निर्माता कंपनी Granules India Limited में FII की हिस्सेदारी जून 2025 की तिमाही में 13.24 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 की तिमाही में 14.09 फीसदी हो गई, यानी 0.85 फीसदी की बढ़त. कंपनी का मार्केट कैप 13,744 करोड़ रुपये है, और इसका शेयर हाल ही में 566.35 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 1984 में स्थापित यह कंपनी फार्मास्युटिकल सेक्टर में एक प्रमुख नाम है, जो Active Pharmaceutical Ingredients (API), Pharmaceutical Formulation Intermediates (PFI) और Finished Dosages का प्रोडक्शन करती है. Granules India के प्रोडक्ट आज 80 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं.
Pennar Industries Limited
Pennar Industries Limited में भी FII ने भरोसा दिखाया है. जून 2025 में इनकी हिस्सेदारी 6.23 फीसदी थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 6.74 फीसदी हो गई यानी 0.51 फीसदी की वृद्धि. कंपनी का मार्केट कैप 3,432.51 करोड़ रुपये है, और इसके शेयर 241.80 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं, जो पिछले दिन की तुलना में करीब 4 फीसदी अधिक है. 1988 में स्थापित यह कंपनी प्रेसिजन इंजीनियरिंग, कोल्ड रोल्ड स्टील स्ट्रिप्स, ट्यूब्स और अन्य कंपोनेंट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, ऑटोमोबाइल, पावर और जनरल इंजीनियरिंग सेक्टर में इस्तेमाल किए जाते हैं. Pennar Industries का लगातार बढ़ता विदेशी निवेश यह दर्शाता है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल और विस्तार योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं.
Indosolar Limited
भारत की क्लीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही कंपनी Indosolar Limited ने भी FIIs का ध्यान खींचा है. एफआईआई ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 0.01 फीसदी से बढ़ाकर 0.53 फीसदी कर दी है यानी 0.52 फीसदी की बढ़ोतरी. कंपनी का मार्केट कैप 2,960.93 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 711.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. 2005 में Robin Garments Pvt. Ltd. के रूप में शुरू हुई यह कंपनी आज Waaree Group का हिस्सा है. Indosolar मुख्य रूप से फोटोवोल्टाइक सेल्स और सोलर पैनल का निर्माण करती है. यह कंपनी भारत के बढ़ते सोलर मिशन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है और Clean Energy Solutions के क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत कर रही है.
Gujarat State Fertilizers & Chemicals Limited (GSFC)
GSFC में भी FII का निवेश बढ़ा है. जून 2025 में इसकी हिस्सेदारी 11.64 फीसदी थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 12.29 फीसदी हो गई यानी 0.65 फीसदी की वृद्धि. कंपनी का मार्केट कैप 7,730 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 194 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. 1962 में स्थापित यह PSU फर्टिलाइजर और इंडस्ट्रियल केमिकल्स के निर्माण में लीडिंग है. कंपनी यूरिया, डीएपी, कैप्रोलैक्टम और मेलामाइन जैसे उत्पाद बनाती है, जो कृषि और औद्योगिक दोनों क्षेत्रों के लिए आवश्यक हैं. एफआईआई की बढ़ती हिस्सेदारी से यह साफ है कि निवेशकों को कंपनी की स्थिरता और सरकारी समर्थन पर भरोसा है.
Canara Bank
देश के प्रमुख पब्लिक सेक्टर के बैंकों में से एक Canara Bank में भी विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जून 2025 में FII की हिस्सेदारी 11.38 फीसदी थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 11.89 फीसदी हो गई यानी 0.51 फीसदी की बढ़त. बैंक का मार्केट कैप 1,15,605 करोड़ रुपये है, और इसका शेयर 127.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. 1906 में मैंगलुरु में अम्मेंबल सुब्बाराव पाई द्वारा स्थापित यह बैंक 1969 में राष्ट्रीयकृत किया गया था. आज Canara Bank भारत और विदेशों में वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है और डिजिटल बैंकिंग व MSME फाइनेंसिंग में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.
Sampann Utpadan India Limited
इन 6 कंपनियों में से सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Sampann Utpadan India Limited में देखने को मिली. FIIs ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 12.17 फीसदी से बढ़ाकर 19.96 फीसदी कर दी यानी 7.79 फीसदी की बढ़ोतरी. हालांकि कंपनी का मार्केट कैप 130 करोड़ रुपये है, फिर भी इसमें विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचि इसके भविष्य को लेकर भरोसे का संकेत देती है. 2010 में स्थापित यह कंपनी Wind Energy Generation और रबर रीसाइक्लिंग के क्षेत्र में काम करती है. यह क्रंब रबर और स्टील स्क्रैप जैसे प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करती है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बिकते हैं.
ये भी पढ़ें- 1000, 2000% नहीं इन शेयरों ने दिया 10000 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न, निवेशक बने मालामाल, देखें लिस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.