1000, 2000% नहीं इन शेयरों ने दिया 10000 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न, निवेशक बने मालामाल, देखें लिस्ट

शेयर बाजार में सही और लंबे समय के लिए निवेश करने पर बड़े मुनाफे की उम्मीद की जा सकती है. कुछ ऐसे मल्टीबैगर शेयर ऐसे होते हैं जो कुछ सालों में निवेश को कई गुना बढ़ा देते हैं. हम कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने पिछले 10 साल में 10,000% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

10000 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न Image Credit: money9live

शेयर मार्केट को मोटा पैसा बनाने की जगह कहा जाता है. लेकिन शेयर बाजार को लेकर अक्सर नई-नई कहानियां भी सुनने को मिलती हैं. लोगों के मन में अक्सर यह डर रहता है कि यहां लगाया हुआ पैसा कहीं डूब न जाए. लेकिन, कुछ ऐसी कहानियां भी हैं जिसे पढ़कर डर दूर होता है. शेयर बाजार में अगर सही जगह और लंबे समय के लिए निवेश किया जाए तो उम्मीद से कहीं ज्यादा मुनाफा मिल सकता है. आपने मल्टीबैगर रिटर्न्स के बारे में सुना होगा जिसका मतलब होता है कि किसी शेयर ने कुछ ही साल में पैसे को कई गुना बना दिया हो. हम आपको कुछ ऐसे मल्टीबैगर शेयरों में बारे में बताने वाले हैं जिसने 10 साल में 100 गुना यानी 10,000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.

इन शेयरों ने मचाया धमाल

कंपनी का नाम10 साल का रिटर्न (%)
रेफेक्स इंडस्ट्रीज (Refex Industries)18,000%
निबे लिमिटेड (Nibe Limited)17,500%
पीटीसी इंडिया (PTC India)17,000%
टिप्स इंडस्ट्रीज (Tips Industries)13,900%
च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International)13,000%
जीआरएम ओवर्सीज (GRM Overseas)9,900%

इन शेयरों के रिटर्न के हिसाब से बात करें तो अगर किसी ने आज से 10 साल पहले इनमें से किसी भी एक शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज 1 करोड़ रुपये से अधिक होती.

रेफेक्स इंडस्ट्रीज

विवरणडेटा
करंट शेयर प्राइस 357.10 रुपये
52-सप्ताह हाई574.70 रुपये
52-सप्ताह लो334.10 रुपये
मार्केट कैप 4,616.61 करोड़ रुपये

निबे लिमिटेड

विवरणडेटा
करंट शेयर प्राइस1338.55 रुपये
52-सप्ताह हाई2000.55 रुपये
52-सप्ताह लो753.05 रुपये
मार्केट कैप 1,941.07 करोड़ रुपये

पीटीसी इंडिया

विवरणडेटा
करंट शेयर प्राइस164.60 रुपये
52-सप्ताह हाई206.90 रुपये
52-सप्ताह लो127.75 रुपये
मार्केट कैप4,872.30 करोड़ रुपये

टिप्स इंडस्ट्रीज

विवरणडेटा
करंट शेयर प्राइस548.95 रुपये
52-सप्ताह हाई950.00 रुपये
52-सप्ताह लो538.30 रुपये
मार्केट कैप 7,017.32 करोड़ रुपये

च्वाइस इंटरनेशनल

विवरणडेटा
करंट शेयर प्राइस795.90 रुपये
52-सप्ताह हाई836.20 रुपये
52-सप्ताह लो438.00 रुपये
मार्केट कैप 16,368.12 करोड़ रुपये

जीआरएम ओवर्सीज

विवरणडेटा
करंट शेयर प्राइस392.95 रुपये
52-सप्ताह हाई408.50 रुपये
52-सप्ताह लो175.95 रुपये
मार्केट कैप 2,410.83 करोड़ रुपये

नोट- सभी शेयरों के करंट प्राइस 10 अक्टूबर 2025 के है.

इसे भी पढ़े: अगली दिवाली तक मालामाल करायेंगे ये 9 शेयर! जान लें टारगेट प्राइस, 50% तक दे सकते हैं रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.