इंडस्ट्री P/E से नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 फंडामेंटली मजबूत स्मॉलकैप स्टॉक्स, 5 साल में दिए 2400% से ज्यादा रिटर्न; रखें रडार पर
शेयर बाजार में कम वैल्यूएशन पर मजबूत कंपनियां ढूंढने वाले निवेशक P/E रेशियो को अहम मानते हैं. सारदा एनर्जी, इंजीनियर्स इंडिया और जुपिटर वैगन्स जैसी कंपनियां अपने इंडस्ट्री औसत से नीचे P/E पर ट्रेड कर रही हैं. ये फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्मॉलकैप स्टॉक्स निवेशकों की वॉचलिस्ट में जगह बना रहे हैं.

शेयर बाजार में ऐसे निवेशक होते हैं जो कम वैल्यूएशन पर मजबूत कंपनियां तलाशते हैं, यानी जिनके फंडामेंटल मजबूत हों. ऐसे में P/E अर्थात प्राइस टू अर्निंग रेशियो एक अहम इंडिकेटर माना जाता है. जब कोई स्टॉक अपनी इंडस्ट्री के औसत P/E से नीचे ट्रेड कर रहा होता है, तो इसका मतलब है कि वह तुलनात्मक रूप से सस्ते वैल्यूएशन पर उपलब्ध है. अगर कंपनी के नतीजे अच्छे हों, तो ऐसे शेयर लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं ऐसे ही तीन फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्मॉलकैप स्टॉक्स के बारे में, जो इंडस्ट्री P/E से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और निवेशकों की वॉचलिस्ट में जगह बना सकते हैं.
Sarda Energy & Minerals Ltd
सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड (SEML) भारत की एक प्रमुख कंपनी है, जो मेटलर्जिकल-ग्रेड कोयला, पावर और फेरो-अलॉयज के उत्पादन और बिक्री से जुड़ी है. कंपनी स्टील और पावर सेक्टर की जरूरतों को पूरा करती है और अपने कैप्टिव कोल माइंस और पावर जेनरेशन पर फोकस करती है, जिससे इसकी लागत और सप्लाई दोनों पर बेहतर कंट्रोल रहता है.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के शेयर में 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 567.65 रुपये पर कारोबार किया. एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 1.82 फीसदी की गिरावट रही. 6 महीने में कंपनी के शेयर में 31 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 567.65 रुपये रहा. अगर एक साल में कंपनी के शेयर के हाल की बात करें तो यह 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 567 रुपये पर कारोबार किया. जबकि पांच साल में कंपनी ने 2467.39 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

10 अक्टूबर तक कंपनी का मार्केट कैप 20,013 करोड़ रुपये रहा. इसका P/E रेशियो 21.28 है, जो कि इंडस्ट्री P/E 34.58 से कम है. कंपनी का 52 हफ्ते लो 396.60 रुपये जबकि 52 हफ्ते हाई 639.75 रुपये रहा. कंपनी ने ROCE 15.3 फीसदी और ROE 11.13 फीसदी दर्ज किया है. यह इसके स्थिर प्रदर्शन को दिखाता है.
Engineers India Ltd
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड एक सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी है. यह ऑयल, गैस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में डिजाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और एक्सीक्यूशन सेवाएं देती है. बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स में इसकी तकनीकी दक्षता और विश्वसनीयता के लिए यह जानी जाती है.
आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड का शेयर 0.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 202.89 रुपये रहा. एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ रहा. 6 महीने में कंपनी ने 25 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न के साथ 202.89 रुपये पर कारोबार किया. अगर एक साल में कंपनी के शेयर की बात की जाए तो कंपनी के शेयर में सिर्फ 1 फीसदी की बढ़ोतरी रही. वहीं पांच साल में कंपनी का शेयर 218.26 फीसदी के रिटर्न के साथ 202.89 रुपये पर कारोबार किया.

10 अक्टूबर को कंपनी का मार्केट कैप 11,412 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का P/E रेशियो 20.6 है, जो इंडस्ट्री P/E 24.6 से नीचे है. कंपनी ने पिछले तीन सालों में 61 फीसदी की CAGR की प्रॉफिट ग्रोथ दी है. कंपनी का 52 हफ्ते लो 142.20 रुपये रहा जबकि 52 हफ्ते हाई 255.45 रुपये रहा है.
Jupiter Wagons Ltd
जुपिटर वैगन्स लिमिटेड एक भारतीय मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो फ्रेट और पैसेंजर रेल वैगन्स के साथ-साथ रेल और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए जरूरी कंपोनेंट्स बनाती है. कंपनी लगातार इनोवेशन और क्वालिटी पर फोकस कर रही है और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है.
कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 334.40 रुपये पर कारोबार किया. 6 महीने में कंपनी के शेयर में 9.14 फीसदी की गिरावट रही. 1 साल में कंपनी के शेयर में 33 फीसदी की गिरावट रही. वहीं पांच साल में कंपनी ने 2129 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

कंपनी का मार्केट कैप 14,187 करोड़ रुपये है. कंपनी का P/E रेशियो 44.8 है, जबकि इंडस्ट्री P/E 36.10 है. जुपिटर वैगन्स ने पिछले पांच सालों में 125 फीसदी CAGR की प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. इसका ROE 13.88 फीसदी है. कंपनी का 52 हफ्ते लो 270.05 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते हाई 588.00 रुपये है.
इसे भी पढ़ें- Canara Bank सहित इन 6 कंपनियों में FIIs का बढ़ा भरोसा, 7.79% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; आपके पास किसके हैं शेयर?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने कर रखा है 68 फीसदी निवेश, अब 1 महीने के लो पर ट्रेड कर रहा स्टॉक; लिस्टिंग पर दिया था बंपर रिटर्न

मेटल और माइनिंग सेक्टर का दबदबा! इन 5 कंपनियों ने 6 महीने में दिया 122% तक का तगड़ा रिटर्न, रडार पर रखें

अगले सप्ताह मार्केट में दिखेगा धमाकेदार एक्शन, TCS, RIL, HDFC बैंक समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; जानें क्यों
