मेटल और माइनिंग सेक्टर का दबदबा! इन 5 कंपनियों ने 6 महीने में दिया 122% तक का तगड़ा रिटर्न, रडार पर रखें

मेटल और माइनिंग सेक्टर में निवेशकों के लिए KIOCL, GMDC, NALCO, IMFA और Hindustan Copper जैसी कंपनियां दमदार विकल्प हैं. इनकी मजबूत बैलेंस शीट, कम कर्ज और पिछले 6 महीनों में शानदार रिटर्न ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है. जानें किस कंपनी के शेयर का क्या है भाव और किसने दिया कितना रिटर्न.

इस सेक्टर के स्टॉक्स का दबदबा Image Credit: @Canva/Money9live

Metal and Mining Sector Stocks Performance: निवेशक जो मेटल और माइनिंग सेक्टर में बढ़ोतरी के अवसर ढूंढ रहे हैं, उनके लिए ऐसी कंपनियां बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं जिनकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो, कर्ज कम हो और हाल के समय में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा हो. पिछले 6 महीनों में कई मिड और लार्ज कैप माइनिंग स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिए हैं. इसके पीछे का अहम कारण कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि, ऑपरेशन में स्मूथनेस और रणनीतिक विस्तार हैं. ये कंपनियां न केवल मजबूत बैलेंस शीट दिखाती हैं, बल्कि ग्लोबल डिमांड में सुधार के साथ लगातार विकास की क्षमता भी प्रदान करती हैं.

KIOCL Limited

KIOCL लिमिटेड भारत की प्रमुख आयरन ओर कंपनी है, जो मुख्य रूप से खनन, बेनेफिकेशन और आयरन ओर पेललेट का प्रोडक्शन करती है. कंपनी के दो मुख्य बिजनेस सेगमेंट हैं: पेललेट्स और पिग आयरन. KIOCL आयरन ओर पेललेट, पिग आयरन और आयरन ओर फाइन का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. इसके अलावा कंपनी ऑपरेशन, मेंटेनेंस और खनिज अन्वेषण सेवाएं भी प्रदान करती है. कंपनी के ग्राहक स्टील, मेटलर्जी, ऑटोमोबाइल, ट्रांसपोर्ट, माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर से आते हैं.

कंपनी का मार्केट कैप 30,861.60 करोड़ रुपये है और स्टॉक वर्तमान में 507.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. KIOCL का डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.11 है, जो मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है. पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 121.95 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है.

Gujarat Mineral Development Corporation Ltd (GMDC)

GMDC 1963 में स्थापित एक विविध माइनिंग और मिनरल प्रोसेसिंग कंपनी है. कंपनी बॉक्साइट, फ्लोरस्पार, मैंगनीज, सिलिका सैंड, चूना पत्थर, बेंटोनाइट और बॉल क्ले का प्रोडक्शन और जांच करती है. इसके प्रोडक्ट वॉटर प्यूरीफिकेशन, ग्लास, सिरेमिक और दूसरे इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं. GMDC रिन्यूएबल और थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स में भी विस्तार कर रही है, जिसमें विंड और सोलर एनर्जी शामिल हैं.

कंपनी का मार्केट कैप 19,251.72 करोड़ रुपये है और स्टॉक वर्तमान में 605.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो मात्र 0.02 है. पिछले 6 महीनों में GMDC ने 120.16 फीसदी का रिटर्न दिया है.

National Aluminium Company Ltd (NALCO)

NALCO 1981 में स्थापित भारत की प्रमुख एल्यूमिना और एल्युमिनियम निर्माता कंपनी है. NALCO घरेलू बिक्री MoU और टेंडर के माध्यम से करती है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बिक्री ऑनलाइन वैश्विक टेंडरों के जरिए होती है. कंपनी के पास कैप्टिव कोयला और बॉक्साइट खदानें हैं और यह चार विंड पावर प्लांट्स संचालित करती है.

NALCO का मार्केट कैप 41,177.28 करोड़ रुपये है और स्टॉक वर्तमान में 224.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.01 है. पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने 50.03 फीसदी की बढ़त दी है.

Indian Metals & Ferro Alloys Ltd (IMFA)

IMFA मुख्य रूप से फेरो क्रोम का प्रोडक्शन और बिक्री करती है. इसका बाजार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील निर्माता और ट्रेडर्स को है. कंपनी के तीन मुख्य सेगमेंट हैं: फेरो अलॉयज, पावर और माइनिंग.

1961 में भुवनेश्वर में स्थापित IMFA का मार्केट कैप 6,614.23 करोड़ रुपये है और मौजूदा समय में कंपनी का स्टॉक 1,227.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.17 है. पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने 107.14 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Hindustan Copper Limited

Hindustan Copper Limited 1967 में स्थापित, तांबे के खनन और प्रोसेसिंग में कार्यरत है. यह कंपनी Copper-In-Concentrate (MIC), Anode Slime, Copper Sulphate और Sulphuric Acid का प्रोडक्शन करती है.

कंपनी का मार्केट कैप 33,313.98 करोड़ रुपये है और स्टॉक वर्तमान में 344.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0.06 है. पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 69.90 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- Canara Bank सहित इन 6 कंपनियों में FIIs का बढ़ा भरोसा, 7.79% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; आपके पास किसके हैं शेयर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.