अगले सप्ताह मार्केट में दिखेगा धमाकेदार एक्शन, TCS, RIL, HDFC बैंक समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; जानें क्यों
अगला सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक्शन से भरपूर रहने वाला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसी दिग्गज कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी. साथ ही टाटा मोटर्स और TCS पर कॉर्पोरेट एक्शन का असर दिखेगा. RIL के तेल-गैस, रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस के साथ IT सेक्टर की गाइडेंस बाजार की दिशा तय कर सकती है.
Indian stock market: अगला सप्ताह भारतीय शेयर मार्केट लिए काफी अहम होने वाला है. यह सप्ताह कई बड़ी घटनाओं और नतीजों से भरपूर रहेगा, जिसके कारण कुछ प्रमुख शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. पिछले सप्ताह लगभग 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी के लिए अब कॉर्पोरेट नतीजों का दौर महत्वपूर्ण होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंफोसिस, HDFC बैंक, Wipro और ICICI बैंक जैसे दिग्गज अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगे, जबकि TCS और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों पर कॉर्पोरेट एक्शन का असर दिखेगा.
क्वार्टरली रिजल्ट की बाढ़
अगले सप्ताह देश की सबसे बड़ी घरेलू कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के नतीजे आने वाले हैं. निवेशक RIL के तेल-गैस और पेट्रोकेमिकल बिजनेस के साथ-साथ उसके रिटेल और टेलीकॉम की परफॉर्मेंस पर नजर गड़ाए हुए हैं. Jio के सब्सक्राइबर ग्रोथ और ARPU (Average Revenue Per User) में किसी भी बदलाव का बाजार पर गहरा असर पड़ेगा.
इसी तरह, IT सेक्टर के दो दिग्गज इंफोसिस और Wipro भी अपने नतीजे पेश करेंगे. निवेशक इन कंपनियों द्वारा अपने रेवेन्यू गाइडेंस में किए गए किसी बदलाव, क्लाइंट स्पेंडिंग के रुझान और ऑपरेटिंग मार्जिन पर विशेष ध्यान देंगे. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच IT सेक्टर की मांग का आउटलुक बाजार के लिए एक अहम संकेत होगा.
बैंकिंग क्षेत्र की ओर से HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे आएंगे. इनके क्रेडिट ग्रोथ, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM), एसेट क्वालिटी (NPA स्तर) और डिपॉजिट ग्रोथ के आंकड़े पूरे बैंकिंग सेक्टर का मूड निर्धारित करने का काम करेंगे.
कॉर्पोरेट एक्शन का सीजन
टाटा समूह की दो प्रमुख कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टाटा मोटर्स सहित कई अन्य कंपनियां अगले सप्ताह कॉर्पोरेट एक्शन जैसे डिविडेंड और बोनस शेयरों के लिए ex-date पर रहेंगी. इसका मतलब है कि इन डेट तक इन कंपनियों के शेयरधारक ही इन कॉर्पोरेट बेनिफिट्स के हकदार होंगे. TCS जैसे लिक्विड शेयर में ऐसे समय में तेजी देखने को मिल सकती है.
अन्य अहम घटनाक्रम
- हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC): कंपनी ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज से ओडिशा में अदित्य एल्युमिनियम स्मेल्टर विस्तार परियोजना के लिए 204 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है. यह ऑर्डर उसकी वर्क पाइपलाइन को मजबूत करेगा.
- कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS): CAMS के बोर्ड ने रिटेल इनवेस्टर्स के लिए शेयरों को और सस्ता बनाने के उद्देश्य से 1:5 के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. स्टॉक स्प्लिट से लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद है.
- एक्सिस बैंक: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हाई-लेवल कमिटी ने KYC मानदंडों का पालन न करने पर बैंक को एक “Letter of Caution” जारी किया है.
- इंफोसिस: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने Salesforce के लिए “इंफोसिस कस्टमर एक्सपीरियंस सूट” लॉन्च किया है, जो उसके अपने AI प्लेटफॉर्म इंफोसिस टोपाज का इस्तेमाल करता है.
यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ को लेकर भारत की बड़ी तैयारी, 7300 करोड़ की योजना से मिलेगी रफ्तार; इन कंपनियों पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.