फॉरेन इन्वेस्टर्स ने कर रखा है 68 फीसदी निवेश, अब 1 महीने के लो पर ट्रेड कर रहा स्टॉक; लिस्टिंग पर दिया था बंपर रिटर्न

Urban Company के शेयर ने अपनी लिस्टिंग पर शानदार मुनाफा दिया, लेकिन अब यह 1 महीने के लो पर ट्रेड कर रहा है. फॉरेन इन्वेस्टर्स ने कंपनी में 68.15 फीसदी निवेश कर रखा है, जबकि प्रमोटर्स, म्यूचुअल फंड और रिटेल इन्वेस्टर्स के पास भी हिस्सेदारी है. जानें Urban Company का शेयरहोल्डिंग पैटर्न, स्टॉक का हाल, बीते एक महीने में गिरावट और 52 वीक हाई के मुकाबले कैसा है प्रदर्शन.

शेयर बाजार Image Credit: Money9live/Canva

Urban Company shares: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आपकी नजर हाल ही में लिस्ट हुए Urban Company पर जरूर रही होगी. ब्यूटी सर्विसेज से लेकर फर्नीचर और होम क्लीनिंग जैसी सर्विसेज देने वाली Urban Company ने अपनी लिस्टिंग पर शानदार मुनाफा दिया था. हालांकि अब कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट आई है और यह 1 महीने के लो पर ट्रेड कर रहा है. अगर आप इसका शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखेंगे, तो इसमें फॉरेन इन्वेस्टर्स का दबदबा देखने को मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके शेयर का क्या हाल है. साथ ही जानेंगे कि इस कंपनी में किसके पास कितना शेयर है.

क्या है शेयरहोल्डिंग पैटर्न

Urban Company का शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो इसमें फॉरेन इन्वेस्टर्स का हिस्सा सबसे ज्यादा है. कंपनी में फॉरेन इन्वेस्टर्स के पास 68.15 फीसदी हिस्सेदारी है, यानी फॉरेन इन्वेस्टर्स के बीच यह काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा प्रमोटर्स के पास 20.43 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं म्यूचुअल फंड्स के पास 4.10 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 3.52 फीसदी हिस्सेदारी है.

कैसा है शेयर का हाल

Urban Company का शेयर शुक्रवार को 2.40 फीसदी गिरकर 156.74 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 10.66 फीसदी की गिरावट हुई है. कंपनी का शेयर अब 1 महीने के लो पर ट्रेड कर रहा है और बीते एक महीने में इसमें 3.48 फीसदी की गिरावट हुई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 201.18 रुपये था, यानी यह अपने हाई से 22.08 फीसदी कम पर ट्रेड कर रहा है.

दमदार मिला था लिस्टिंग गेन

17 सितंबर को Urban Company ने मार्केट में एंट्री की थी. इसकी प्राइस बैंड 103 रुपये के मुकाबले NSE पर 57.5 फीसदी प्रीमियम के साथ 162.25 रुपये और BSE पर 56 फीसदी की बढ़त के साथ 161 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी. अपनी लिस्टिंग पर ही इसने निवेशकों को जबरदस्त लिस्टिंग गेन दिया था. लिस्टिंग के दिन ही इसका शेयर इंट्रा डे में 172.15 रुपये तक पहुंच गया था, जो करीब 67 फीसदी का मुनाफा था.

क्या करती है कंपनी

Urban Company की स्थापना दिसंबर 2024 में हुई थी. यह एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो घर से लेकर ब्यूटी सर्विसेज तक सुविधाएं मुहैया कराती है. इसका कारोबार भारत के अलावा UAE और सिंगापुर तक फैला हुआ है. यह कुल 51 शहरों में अपनी सर्विसेज देती है, जिसमें क्लीनिंग, प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल वर्क जैसी सर्विस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह मार्केट में दिखेगा धमाकेदार एक्शन, TCS, RIL, HDFC बैंक समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; जानें क्यों

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

स्टॉक मार्केट की सुपरहीरो निकली ये कंपनियां, 5 साल में दिया 11000% रिटर्न; निवेशकों को किया मालामाल

मेटल और माइनिंग सेक्टर का दबदबा! इन 5 कंपनियों ने 6 महीने में दिया 122% तक का तगड़ा रिटर्न, रडार पर रखें

अगले सप्ताह मार्केट में दिखेगा धमाकेदार एक्शन, TCS, RIL, HDFC बैंक समेत इन कंपनियों पर रहेगी नजर; जानें क्यों

इंडस्ट्री P/E से नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 फंडामेंटली मजबूत स्मॉलकैप स्टॉक्स, 5 साल में दिए 2400% से ज्यादा रिटर्न; रखें रडार पर

Canara Bank सहित इन 6 कंपनियों में FIIs का बढ़ा भरोसा, 7.79% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; आपके पास किसके हैं शेयर?

1000, 2000% नहीं इन शेयरों ने दिया 10000 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न, निवेशक बने मालामाल, देखें लिस्ट