आज खुलेगा स्टॉक मार्केट, क्या कर पाएंगे ट्रेडिंग? जान लें पूरी बात

इस बार 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को स्टॉक मार्केट खुला रहेगा. एक्सचेंज ने जानकारी दी है कि 1 मार्च 2025 को मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा. BSE ने सर्कुलर में कहा है कि मेंबर चाहें तो अपनी नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मॉक ट्रेडिंग सेशन या UAT एनवायरमेंट में भाग ले सकते हैं.

स्टॉक मार्केट Image Credit:

Stock Market open on Saturday March 1: वैसे तो सामान्य दिनों में भारतीय शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इस शनिवार यानी 1 मार्च 2025 को स्टॉक मार्केट खुला रहेगा. 1 मार्च को शेयर बाजार में ट्रेडिंग चालू रहेगी क्योंकि इस दिन एक मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किए हैं.

BSE ने अपने सर्कुलर में बताया कि 1 मार्च को एक्सचेंज के विभिन्न सेगमेंट जैसे- इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट में मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा.

ट्रेडिंग सेशन में भाग लेने के लिए मेंबर्स को मिलेगा ऑप्शन

BSE ने सर्कुलर में कहा है कि “मेंबर अपनी नियामकीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मॉक ट्रेडिंग सेशन या UAT (User Acceptance Testing) एनवायरमेंट में भाग लेने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके अलावा, थर्ड-पार्टी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ट्रेडिंग मेंबर भी इसमें भाग ले सकते हैं. वे कई प्रकार की कार्यक्षमताओं, जैसे कि अलग-अलग कॉल ऑक्शन सेशंस, रिस्क रिडक्शन मोड, ट्रेडिंग हॉल्ट और ब्लॉक डील के लिए संबंधित ट्रेडिंग एप्लिकेशन को टेस्ट कर सकते हैं. “

इसे भी पढ़ें- Red ‘Fry-Day’: ऑल टाइम हाई से Sensex 17, तो Nifty 18 फीसदी टूटा, निवेशकों के 95 लाख करोड़ डूबे

मॉक ट्रेडिंग सेशन का समय

NSE और BSE के मॉक ट्रेडिंग सेशन का समय इस प्रकार रहेगा,

इसे भी पढ़ें- 1 शेयर पर 4 नए शेयर! वेदांता डिमर्जर से पहले जानिए बड़ा अपडेट

Latest Stories

बाजार में तेजी, आईटी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 83000 पार, Cochin Shipyard इस खबर के बाद उछला

₹70 हजार करोड़ से ज्यादा का ऑर्डरबुक, अब बिहार सरकार से ₹20900000000 का कॉन्ट्रैक्ट, फोकस में रखें ये इंफ्रा स्टॉक

फेविकोल बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, ये है रिकॉर्ड डेट, स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल

क्यों फरारी काट रहा यह सरकारी स्टॉक! क्या किसी बड़ी तेजी की ओर है इशारा? दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न

दमदार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत फंडामेंटल्स; शेयर में बनेगा तगड़ा मोमेंटम, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो

इस डिफेंस मल्टीबैगर ने किया कमाल, एक ही दिन में 14% चढ़ा शेयर, 5 साल में ₹25 से 600 पार निकला