Stocks to Watch: Bajaj Housing Finance, Hyundai Motor, Tata Motors समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
सोमवार के ट्रेड में कई दिग्गज कंपनियों से जुड़ी खबरें बाजार की चाल तय कर सकती हैं. निवेश, डील, तिमाही अपडेट, ऑर्डर बुकिंग से लेकर बड़े शेयरधारकों की मूवमेंट तक आज कई स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. यहां जानिए किस-किस शेयर पर नजर रखना जरूरी होगा.
बीते दिन बाजार में गिरावट रही. हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार तेज था और रिकॉर्ड हाई लगाया. इसके बाद मुनाफावसूली आ गई. सेंसेक्स 65 अंक गिरकर 85,642 पर बंद हुआ था निफ्टी में भी 27 अंक की गिरावट रही, ये 26,176 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट रही। आज देखना होगा कि क्या बाजार फिर अपने शिखर की तरफ जा रहा है या नहीं? इन सब के अलावा आज कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के दम पर फोकस में रहेंगे.
Bajaj Housing Finance
Bajaj Finance ने 2 दिसम्बर से खुले बाजार में Bajaj Housing Finance में अपनी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव दिया है. यह करीब 16.66 करोड़ शेयरों के बराबर है. कंपनी का मकसद न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करना है. इस स्टेक सेल से लगभग 1,740 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.
Hyundai Motor India
Hyundai Motor India ने नवंबर 2025 में कुल 66,840 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल लगभग 9.1 प्रतिशत की बढ़त है. SUV सेगमेंट में मजबूत मांग और बेहतर एक्सपोर्ट मोमेंटम ने कंपनी का वॉल्यूम बढ़ाया है. कंपनी अभी भी वॉल्यूम के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है.
Tata Motors
Tata Motors की यात्री वाहन (PV) बिक्री नवंबर में 59,199 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत ज्यादा है. घरेलू PV बिक्री भी करीब 22 प्रतिशत बढ़ी. EV और SUV पोर्टफोलियो में मजबूत मांग जारी है, जिससे कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिला.
Bhagyanagar India
कंपनी ने Topsun Solar Private Limited में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. यह नया सब्सिडियरी सोलर एनर्जी बिजनेस पर केंद्रित होगा. डील का पूरा होना 3 दिसंबर तक तय माना जा रहा है.
Aditya Birla Capital
कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Aditya Birla Housing Finance में राइट्स इश्यू के जरिये 300 करोड़ रुपये लगाने की प्रक्रिया शुरू की है.
Jubilant FoodWorks
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसने 2025 एंप्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत ESOP ग्रांट जारी किए हैं. यह कदम कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने पर केंद्रित है.
Ramco Industries
कंपनी के कमर्शियल पेपर प्रोग्राम पर Crisil ने अपनी A1+ रेटिंग को रीकन्फर्म किया है. यह कंपनी की मजबूत क्रेडिट प्रोफाइल को दर्शाता है.
Ashika Credit Capital
NCLT से एमलगमेशन मंजूर होने के बाद कंपनी ने शेयरहोल्डिंग में हुए बदलावों की जानकारी एक्सचेंज को दी है.
Home First Finance
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक Government Pension Fund Global ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5 प्रतिशत से ऊपर कर ली है. यह संस्थागत निवेशकों के भरोसे का संकेत है.
इसे भी पढ़ें- रेवेन्यू गाइडेंस धमाकेदार! 52-वीक लो से रॉकेट बना शेयर, BSNL–Indian Railways हैं बड़े ग्राहक
Welspun Investment and Commercials
Gaurav Naresh Lodha ने 25,127 शेयर (0.69 प्रतिशत) 1,400.02 रुपये प्रति शेयर पर बेचे. हालांकि बाजार में स्टॉक मजबूत बंद हुआ और लगभग 20 प्रतिशत चढ़कर 1,422.10 रुपये पर ट्रेड हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.