इस शुगर स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी देगी 350% डिविडेंड, जानिए कब और किसे मिलेगा पैसा

चीनी कंपनी बलरामपुर चीनी मिल ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी 350 फीसदी डिविडेंड देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. तो अभी कितने है शेयर के भाव और कब मिलेगा डिविडेंड, चेक करें डिटेल.

बलरामपुर चीनी मिल कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा Image Credit: money9 live

Sugar stock interim dividend: शुगर स्‍टॉक Balrampur Chini Mills Ltd में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने ये घोषणा अपने सितंबर तिमाही और हाफ ईयर के वित्तीय नतीजे जारी करने के दौरान किया. बलरामपुर चीनी मिल्‍स कंपनी अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 350% अंतरिम डिविडेंड बांटेगी.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि वो शेयरधारकों को ₹1 की फेस वैल्‍यू वाले हर शेयर पर ₹3.50 यानी 350 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देगी. यह डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में 17 नवंबर 2025 तक दर्ज रहेगा. दरअसल इस तारीख को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के तौर पर रखा है.

कब मिलेगा पैसा?

कंपनी ने बताया कि जो निवेशक 17 नवंबर तक कंपनी के शेयर होल्ड करेंगे, उन्हें दिसंबर की शुरुआत में इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा. डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों को 1 दिसंबर 2025 से किया जाएगा.

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?

सितंबर 2025 में खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20% घटकर ₹53.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹67.2 करोड़ था. कंपनी के मुताबिक मनाफे में यह गिरावट ज्यादा टैक्स आउटगो की वजह से आई है. हालांकि, कंपनी की रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. ऑपरेशंस से कंपनी की आय 28.7% बढ़कर ₹1,670.8 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹1,297.9 करोड़ थी. सेगमेंट के हिसाब से देखें तो शुगर बिजनेस से ₹1,317 करोड़, जबकि डिस्टिलरी डिवीजन से ₹405 करोड़ की कमाई हुई. दोनों ही सेगमेंट्स में जबरदस्त साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: तेजी से कर्ज घटा रही ये नामी ज्‍वेलरी कंपनी, जल्‍द बनेगी डेट फ्री, मुनाफे में भी हुआ इजाफा, शेयर ने लगाई छलांग

शेयर का हाल

बुधवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹449.05 के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 1.07% नीचे रहा. इसके शेयरों का सालभर का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है, लेकिन 3 साल में इसने 36 फीसदी और 5 साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप ₹9,166 करोड़ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.