तेजी से कर्ज घटा रही ये नामी ज्‍वेलरी कंपनी, जल्‍द बनेगी डेट फ्री, मुनाफे में भी हुआ इजाफा, शेयर ने लगाई छलांग

आभूषण कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट समेत रेवेन्‍यू भी बढ़ा है. कंपनी ने त्योहारी सीजन में मजबूत मांग को ग्रोथ की वजह बताया. इसके साथ ही कंपनी तेजी से कर्ज को घटाने में भी लगी है, ये जल्‍द ही कर्जमुक्‍त होगी.

पीसी ज्‍वेलर की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश Image Credit: money9 live

PC Jeweller Q2FY26 Results: दिग्गज ज्‍वेलरी कंपनी PC Jeweller limited जल्‍द ही कर्जमुक्‍त यानी डेट फ्री होने वाली है. इसके लिए कंपनी पूरी तैयारी में हैं. यही वजह है कि सितंबर तिमाही में पीसी ज्वेलर ने अपने बैंक लोन को 23% तक कम किया है. कंपनी का लक्ष्य FY26 के अंत तक पूरी तरह डेट-फ्री बनने का है. इतना ही नहीं सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. जिसके चलते 11 नवंबर को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

पीसी ज्‍वेलर के Q2FY26 रिजल्‍ट के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17.3% बढ़कर ₹209.5 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹178.8 करोड़ था. इस दौरान कंपनी की ऑपरेशन से कुल आय 63.4% उछलकर ₹825.2 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹505 करोड़ थी. EBITDA भी दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹177.5 करोड़ पर पहुंच गया और मार्जिन 17% से बढ़कर 21.5% हो गया. कंपनी ने इस शानदार ग्रोथ की वजह त्योहारी सीजन में बढ़ी उपभोक्ता मांग और मजबूत बिक्री को बताया है.

कंपनी कर रही विस्‍तार

कंपनी बिजनेस को बढ़ाने के लिए इसका रिटेल विस्तार कर रही है. इस सिलसिले में इसने दिल्ली के पीतमपुरा में नया फ्रेंचाइज़-स्वामित्व वाला शोरूम लॉन्च किया है. पीसी ज्वेलर के मुताबिक वह अपने स्टोर नेटवर्क को स्वामित्व और फ्रेंचाइज़ दोनों मॉडल से बढ़ाएगी. कंपनी को उम्‍मीद है कि मजबूत मांग, बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बढ़ती बिक्री के दम पर कंपनी आने वाले समय में और तेज़ी से आगे बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: Groww IPO की आज होगी मार्केट में एंट्री, सुस्‍त था सब्‍सक्रिप्‍शन अब लिस्टिंग पर नजर, जानें GMP में कितना दम

शेयरों का प्रदर्शन

कंपनी के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे के चलते 11 नवंबर, मंगलवार को PC Jeweller limited के शेयरों में करीब 0.30% की तेजी देखने को मिली. जिससे इसके शेयर 12.54 पर पहुंच गए. हालांकि बाद में ये 12.36 पर बंद हुए. इसके शेयर 3 साल में 35 फीसदी उछले हैं, जबकि 5 साल में इसने 670 फीसदी तक का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.