Suzlon Energy में जोरदार रैली! 5 फीसदी की उछाल, ये 4 फैक्टर दे रहे बूस्ट
Suzlon Energy के शेयर में फिर से तेजी आई है, 26 मई को इसके शेयर में 5% की बढ़त दर्ज हुई और यह 66 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. जानिए इसके पीछे क्या है वजह. क्या निवेशक इस मोमेंटम का फायदा उठाने के लिए निवेश कर सकते हैं?
Suzlon Energy Share Price: Suzlon Energy फिर चर्चा में है. 26 मई को इसके शेयर में करीब 5 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. इसका शेयर शुरुआती ट्रेडिंग में 66 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. खबर लिखे जाने 12 बजे के आसपास इसका शेयर 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने से ज्यादा समय में ये शेयर हरे निशान में ही कारोबार कर रहा है. हालांकि यह उछाल कोई अचानक से नहीं हुई है. केवल मोमेंटम ही इसके पीछे कारण नहीं है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की ठोस वजह.
क्यों बढ़ रहे Suzlon के शेयर?
Q4 के नतीजे: Suzlon 29 मई को अपने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है. पिछली तिमाही (Q3) में कंपनी ने 387 करोड़ का मुनाफा कमाया था जो साल दर साल 91 फीसदी की बढ़ोतरी है. इसलिए मार्केट को उम्मीद है कि इस बार भी अच्छे नतीजे आ सकते हैं.
ग्रीन पॉलिसी: हाल ही में एक ड्राफ्ट पॉलिसी आई है जिसमें यह कहा गया है कि विंड टर्बाइन के लिए स्थानीय स्रोतों का इस्तेमाल जरूरी हो सकता है. इसका मतलब यह है कि जो घरेलू कंपनियां हैं जैसे Suzlon, उन्हें बड़ा फायदा मिल सकता है. इसलिए कुछ ब्रोकरेज फर्म इसे लेकर बुलिश भी हैं.
टेकनिकल्स: सुजलॉन चार्ट्स पर मजबूती के संकेत दे रहा है. तकनीकी रूप से देखा जाए तो Suzlon का शेयर बहुत अच्छी स्थिति में है. यह सभी मुख्य मूविंग एवरेजेस (5-day से लेकर 200-day तक) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो कि मजबूत मोमेंटम का संकेत है.
ट्रेडिंग वॉल्यूम: यह NSE पर सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाले शेयरों में से एक है. जब किसी शेयर में इतनी इक्टिविटी होती है, तो इसका मतलब होता है कि रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की इसमें गहरी रुचि है.
मैट्रिक्स | वैल्यू (रुपये) |
---|---|
मार्केट कैप | 85,067 करोड़ |
रेवेन्यू | 9,296 करोड़ |
नेट प्रॉफिट | 1,144 करोड़ |
ROE | 26.5 प्रतिशत |
ROCE | 23.4 प्रतिशत |
PE रेशियो | 74.4 |
इंडस्ट्री PE | 66.86 |
EBITDA | 52.8 |
डिविडेंड यील्ड | 0 फीसदी |
डेड टू इक्विटी | 0 |
EPS | 0.9 |
सस्ता नहीं रहा Suzlon का शेयर
अब तक Suzlon के शेयर का प्रदर्शन बढ़िया रहा है और अगर Q4 के नतीजे अच्छे आते हैं तो यह तेजी जारी रह सकती है. लेकिन यह ध्यान देना जरूरी है कि अब यह शेयर सस्ता नहीं रहा. नए निवेशकों को ये देखना होगा कि कंपनी तेजी से बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर का कितना फायदा ले पाती है.
Suzlon Energy करती क्या है?
बता दें कि Suzlon Energy भारत के विंड एनर्जी सेक्टर की कंपनी है. यह विंड टर्बाइन बनाती है और निर्माण से लेकर इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस तक संभालती है. कई वर्षों तक आर्थिक दिक्कतों से जूझने के बाद अब कंपनी धीरे-धीरे वापस पटरी पर आ रही है. इसमें इंडस्ट्री के ट्रेंड्स और कंपनी की अपनी आंतरिक सुधार योजनाओं दोनों का हाथ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.