लॉन्च हुआ Online Google Store, अब सीधे कंपनी से खरीद सकेंगे Pixel, स्मार्टवॉच जैसे गूगल के प्रोडक्ट्स
गूगल पहली बार भारतीय यूजर्स को Google Store वेबसाइट की सुविधा दे रहा है. इसकी मदद से इंडियन कस्टमर्स गूगल के स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स जैसे प्रोडक्ट्स सीधे उसकी ऑफिशियल साइट Google Store से खरीद सकेंगे.

Google Store live in India: दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री को लेकर बड़ा कदम उठाया है. दरअसल अब इंडियन कस्टमर्स गूगल के स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स जैसे प्रोडक्ट्स सीधे उसकी ऑफिशियल साइट Google Store से खरीद सकेंगे. इससे पहले गूगल अपने प्रोडक्ट्स सिर्फ फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेलर्स के जरिए बेचता था. गूगल ने पहली बार भारतीय यूजर्स को Google Store वेबसाइट के जरिए अपने डिवाइसेज डायरेक्ट बेचने की सुविधा दी है. इससे कस्टमर्स को भरोसेमंद डिलीवरी, बेहतर ऑफर्स और एक्सक्लूसिव सर्विस का लाभ मिलेगा.
कस्टमर्स को मिलेगा सीधा फायदा?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल भारत में अपने पहले फिजिकल स्टोर खोलने के लिए जगह तलाशने के आखिरी स्टेज में है. ये स्टोर्स अमेरिका के बाहर गूगल के पहले रिटेल आउटलेट होंगे. इन स्टोर्स का मकसद ग्राहकों को प्रोडक्ट्स को सीधे अनुभव करने और खरीदने का बेहतर मौका देना है.
Apple की तरह मॉडल अपनाने की तैयारी
ऐसे में गूगल की यह स्ट्रेटजी Apple के रिटेल मॉडल से प्रेरित लगती है. एप्पल पहले ही भारत में डायरेक्ट सेल और एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए अपने ग्राहकों से सीधा जुड़ाव बना चुका है. फिलहाल एप्पल के मुंबई और दिल्ली में स्टोर हैं और आगे और खोलने की प्लानिंग है. साथ ही एप्पल की वेबसाइट पर ग्राहक सीधे iPhone और दूसरे डिवाइस खरीद सकते हैं. साथ ही दुनिया भर में एप्पल के 500 से अधिक स्टोर हैं.
कीमत और मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान
भारत में गूगल Pixel फोन की कीमत करीब 30,000 रुपये से शुरू होकर 1.6 लाख रुपये तक है. वहीं एप्पल iPhone की कीमत करीब 43,000 रुपये से शुरू होकर 1.75 लाख रुपये तक होती है. गूगल ने अब भारत में Pixel फोन बनाना भी शुरू कर दिया है, जिससे लागत में कटौती और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में गूगल को अभी लंबा रास्ता तय करना है.
भारत बना स्मार्टफोन कंपनियों की बड़ी उम्मीद
भारत में फिलहाल करीब 71 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं. ऐसे में गूगल के लिए यह बड़ा अवसर है कि वह न सिर्फ अपनी मौजूदगी बढ़ाए, बल्कि ग्राहकों से सीधा जुड़कर ब्रांड वफादारी भी बनाए. डायरेक्ट सेल और फिजिकल स्टोर खोलना इस दिशा में एक बड़ा कदम है.
इसे भी पढ़ें- IPL में करते हैं सट्टेबाजी तो हो जाएं सावधान, ओडिशा के शख्स को लगा 1 करोड़ का चूना, इन तरीकों से करें बचाव
Latest Stories

कब आएगा iOS 26? जानें रिलीज डेट, सपोर्टेड iPhones और फीचर्स की पूरी डिटेल

कब लॉन्च होगी Oppo F31 5G series, कंपनी ने कर दिया ऐलान; जानें क्या हो सकती है कीमत

वायरल रील बन सकती है ठगी की वजह, ट्रेंडिंग कंटेंट के सहारे हो रहा फर्जीवाड़ा, इन टिप्स को फॉलो कर रहें सेफ
