Adani Power में आएगी शानदार तेजी, InCred Equities ने बताई वजह; जानें क्‍या है टारगेट प्राइस

अडानी समूह के इस शेयर में हाल के कुछ महीनों में भारी गिरावट देखने को मिली है. पिछला कुछ महीना इसके लिए काफी दबाव भरा रहा था. इस दौरान शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी गिर गया. अब इसको लेकर ब्रोकरेज काफी पॉजिटिव है. इसके शेयरों के लिए शानदार टारगेट दिया है.

Adani power Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani Power Share Price: भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनी Adani Power Ltd ने बीते कुछ वर्षों में अपने कंडीशन में जबरदस्त सुधार किया है. InCred Equities की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब पूरी तरह से टर्नअराउंड मोड में है और फ्यूचर में अपनी क्षमता को बड़े लेवल पर बढ़ाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट में कंपनी पर “ADD” की रेटिंग दी गई है साथ ही शानदार टारगेट दिया है.

थर्मल पावर सेक्टर में दमदार मौजूदगी

अडानी पावर इस समय भारत में 17.55GW की प्रोडक्शन के साथ सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर जनरेटर है. FY25 में कंपनी ने 71 फीसदी प्लांट लोड फैक्टर (PLF) और 564 अरब रुपये की आय दर्ज की है. यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों और ऑपरेशनल एफिशिएंसी की बदौलत आया है.

30.67GW क्षमता का टारगेट

कंपनी FY30 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 75 फीसदी बढ़ाकर 30.67GW तक पहुंचाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे महान एक्सपेंशन फेज II, रायपुर फेज II और कोरबा रिवाइवल को शामिल किया है. BHEL से 11.2GW के उपकरणों का ऑर्डर और 14 मिलियन टन कोयले की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने पहले से तैयारी कर रखी है.

स्ट्रांग बिजनेस मॉडल

APL की 87 फीसदी प्रोडक्शन कैपेसिटी लॉन्ग-टर्म पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) से जुड़ी है, जिसमें फ्यूल कॉस्ट पास-थ्रू की सुविधा है. इसका मतलब है कि बढ़ते इनपुट कॉस्ट का बोझ कंपनी के मुनाफे पर नहीं पड़ेगा. FY25 में कंपनी ने 200 अरब रुपये की EBITDA दर्ज की है, जो इसकी फाइनेंशियल मजबूती को दिखाती है.

कंपनी की 17 फीसदी बिक्री वॉल्यूम मर्चेंट पावर मार्केट से आती है, जहां बेहतर मार्जिन मिलते हैं. इससे कंपनी को अधिक प्रॉफिट और नकदी प्रवाह बनाने में मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे के 3 दिग्गजों का मुकाबला, RailTel, RVNL और IRCON में जानें कौन बाजीगर; ये है रिपोर्ट कार्ड

Adani Power के शेयरों का प्रदर्शन

अडानी पावर का मार्केट कैप 2.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. पिछले 3 महीनों में स्टॉक ने 15 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि 12 महीनों में लगभग 19 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. ब्रोकरेज हाउस ने इस प्रदर्शन को कंपनी की मजबूत रणनीति और थर्मल पावर डिमांड में संभावित बढ़ोतरी के साथ जोड़ा है.

कितना है Adani Power का टारगेट प्राइस?

InCred Equities ने इसके शेयरों के लिए ADD रेटिंग दी है, साथ ही एक साल में इसके शेयरों के लिए 649 रुपये का टारगेट दिया है. मतलब मौजूदा भाव 551 रुपये से 17.8 फीसदी की बढ़त इस काउंटर में आ सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल