Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

निफ्टी ने 26,000 के ऊपर मजबूती के साथ क्लोजिंग दी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टेक्निकल इंडिकेटर बुलिश बने हुए हैं. 15 सितंबर को निफ्टी 25,900 के ऊपर बने रहने पर इंडेक्स 26,200–26,300 तक जा सकता है. 25,700–25,800 मजबूत सपोर्ट जोन रहेगा, जबकि वोलैटिलिटी कम होने से तेजी को समर्थन मिल सकता है.

निफ्टी आउटलुक Image Credit: canva

भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह के अंत में तेजी ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. शुक्रवार को निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में मजबूती दिखाई और 148.40 अंकों की बढ़त के साथ 26,000 के ऊपर 26,046.95 के अहम स्तर पर बंद हुआ. बाजार की यह चाल न केवल टेक्निकल रूप से सकारात्मक मानी जा रही है, बल्कि अलग–अलग ब्रोकरेज और टेक्निकल एक्सपर्ट्स भी आने वाले सत्रों के लिए कंस्ट्रक्टिव आउटलुक जता रहे हैं. आइये जानते हैं कि 15 दिसंबर को लेकर एक्सपर्ट्स का निफ्टी आउटलुक क्या है.

4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के मुताबिक, हालिया कमजोरी के बाद निफ्टी ने 26,000 के ऊपर वापसी की है और शुक्रवार को इसने 21-ईएमए के ऊपर क्लोजिंग दी. उनका कहना है कि 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बुलिश क्रॉसओवर बना है, जो मोमेंटम में सुधार का संकेत देता है. जब तक निफ्टी 25,900 के सपोर्ट के ऊपर बना रहता है, तब तक ट्रेंड सकारात्मक रह सकता है और शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 26,300 की ओर बढ़ सकता है.

बन रही है ब्रेकआउट की स्थिति

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का मानना है कि निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड अब भी पॉजिटिव बना हुआ है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गैप-अप ओपनिंग के साथ लंबी बुलिश कैंडल बनी है, जो मजबूत संकेत है. डेली चार्ट पर डाउनस्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पास निर्णायक ब्रेकआउट की स्थिति बन रही है. इसके अलावा, 25,693 के आसपास का हालिया स्विंग लो अब नए “हायर बॉटम” के रूप में उभर रहा है, जिससे बड़े चार्ट पैटर्न की मजबूती बरकरार है. शेट्टी के अनुसार, निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 26,300–26,400 के दायरे में है, जबकि तत्काल सपोर्ट 25,900 पर बना हुआ है.

मोमेंटम इंडिकेटर्स अभी भी ‘बाई मोड’ में

सेंट्रम ब्रोकिंग के हेड–टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च निलेश जैन का कहना है कि बुल्स ने बाजार में मजबूत वापसी की है. निफ्टी ने पहले 25,720 के आसपास अपने 50-डीएमए से सपोर्ट लिया और वहां से तेज रिकवरी दिखाई. इसके बाद इंडेक्स 21-डीएमए (26,020) के ऊपर निकल गया, जिससे पॉजिटिव मोमेंटम को और बल मिला. अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर टिके रहने में सफल रहता है, तो आने वाले हफ्ते में शॉर्ट कवरिंग के चलते 26,200–26,250 तक की चाल देखी जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि वीकली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर्स अभी भी ‘बाई मोड’ में हैं और इंडिया VIX का 10 के आसपास रहना तेजी के लिए सहायक है.

पुलबैक का संकेत

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में “हायर हाई और हायर लो” बनाते हुए बुलिश कैंडल तैयार की है, जो पुलबैक के जारी रहने का संकेत देती है. 25,700–25,800 का जोन पहले ही मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर चुका है. अब अगर आगे भी फॉलो-थ्रू खरीदारी आती है, तो निफ्टी 26,200–26,300 की ओर बढ़ सकता है. तत्काल सपोर्ट 25,900 के गैप-अप एरिया पर है और इसके ऊपर बने रहने से शॉर्ट टर्म बायस पॉजिटिव रहेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.