52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर
भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में लंबी अवधि की ग्रोथ बनी हुई है, लेकिन स्टर्लिंग एंड विल्सन, विक्रम सोलर और सुजलॉन एनर्जी जैसे शेयर अपने 52-वीक हाई से 30% से 57% तक टूट चुके हैं. इन कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत है. निवेशक इन शेयरों को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. देश 2030 तक 500 गीगावॉट non-fossil फ्यूल बेस्ड एनर्जी क्षमता हासिल करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, इस सेक्टर से जुड़े कई शेयरों ने हाल के वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई के स्तर से 30% से 57% तक टूट चुके हैं. ऐसे में निवेशकों इन शेयरों को रडार में रख सकते हैं. क्योंकि हालिया गिरावट के बावजूद, इन कंपनियों की ऑर्डर बुक, प्रोजेक्ट पाइपलाइन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी निवेशकों के लिए अहम बनी हुई है.
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी
इस सूची में पहला नाम स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का है, जो यूटिलिटी-स्केल सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए EPC सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी फ्लोटिंग सोलर, हाइब्रिड विंड-सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) जैसे सेगमेंट में भी एक्टिव है. यह शेयर अपने 52-वीक के उच्च स्तर 509.95 रुपये से करीब 57% गिरकर 217 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. Q2FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 17,486 करोड़ रुपये रहा, लेकिन एकमुश्त राइट-ऑफ और सेटलमेंट पेमेंट के चलते घाटा दर्ज हुआ. आगे चलकर अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप और 13.81 अरब रुपये के बड़े ऑर्डर से कंपनी की संभावनाएं मजबूत मानी जा रही हैं.
विक्रम सोलर
विक्रम सोलर हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग और EPC सेवाओं में अग्रणी कंपनी है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 40% नीचे ट्रेड कर रहा है. इसका वर्तमान प्राइस 243.05 रुपये है. Q2FY26 में कंपनी के नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं. कंपनी के रेवेन्यू में 94% की बढ़ोतरी हुई, जबकि मुनाफा सालाना आधार पर 16 गुना से ज्यादा बढ़ा. कंपनी को एलएंडटी और अन्य कंपनियों से बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिससे इसका ऑर्डर बुक 11.15 GW तक पहुंच गया है.
सुजलॉन एनर्जी
इस लिस्ट में तीसरा नाम सुजलॉन एनर्जी का है. यह विंड एनर्जी सॉल्यूशंस में देश की अग्रणी कंपनी है. इसके शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से करीब 30% फिसल चुका है. यह फिलहाल 53 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Q2FY26 में सुजलॉन का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों ही जोरदार रहे. कंपनी का ऑर्डर बुक 6 GW से ज्यादा का हो चुका है और FY26 के लिए 60% सालाना ग्रोथ का गाइडेंस दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.