FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

FY26 में शेयर बाजार के पेनी स्टॉक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. हम आपको 6 ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे बता रहे हैं जिनमें 515% तक की तेजी आई है. यानी इन शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. हालांकि, हाई रिटर्न के साथ इनमें जोखिम भी ज्यादा होता है. आइये जानते हैं कि ये कौन से स्टॉक हैं.

पेनी स्टॉक Image Credit: CANVA

वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में शेयर बाजार के हाई-रिस्क सेगमेंट यानी पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. अब तक FY26 में 6 ऐसे पेनी स्टॉक्स रहे हैं जिनमें 515% तक की तेजी देखने को मिली है. FY26 में पेनी स्टॉक्स ने यह साबित किया है कि छोटे शेयर भी बड़े रिटर्न दे सकते हैं. लेकिन इसमें निवेश के लिए सही रणनीति और कंपनी के कारोबार पर खास नजर रखना होता है. आइये जानते कि ये 6 शेयर कौन से हैं.

किस आधार पर चुने गए ये स्टॉक

इन स्टॉक्स को खास मानदंडों के आधार पर चुना गया है. इनमें वे स्टॉक्स शामिल हैं जिनका मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से कम है और शेयर की कीमत 20 रुपये से नीचे है. वहीं, कम से कम 5 लाख शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम शामिल है. ऐसे स्टॉक्स आमतौर पर माइक्रो-कैप कैटेगरी में आते हैं और इनमें तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.

FY26 में सबसे तेजी दिखाने वाला पेनी स्टॉक्स

FY26 में अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन Bluegod Entertainment ने किया है जिसके शेयरों में करीब 515% की उछाल दर्ज की गई है. इसके शेयर फिलहाल 3.97 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

लिस्ट में ये भी शामिल

इसके बाद Sellwin Traders ने लगभग 210%, Ontic Finserve ने 180%, और Pro Fin Capital Services ने 143% का रिटर्न दिया है. वहीं, PVV Infra के शेयरों में 133% और India Homes में 116% की तेजी देखने को मिली है. इन छह शेयरों ने मिलकर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

पेनी स्टॉक के रिस्क

हालांकि पेनी स्टॉक्स कम कीमत पर एंट्री का मौका देते हैं और कम समय में बड़ा रिटर्न भी दे सकते हैं, लेकिन इनके साथ जोखिम भी उतना ही अधिक होता है. इन शेयरों में अक्सर लिक्विडिटी की कमी, तेज वोलैटिलिटी और कम वित्तीय पारदर्शिता देखी जाती है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेनी स्टॉक्स में निवेश केवल स्पष्ट रणनीति, सख्त स्टॉप-लॉस और सीमित पूंजी के साथ ही करना चाहिए. बिना रिसर्च और जोखिम प्रबंधन के इस सेगमेंट में निवेश नुकसानदेह साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: ₹2,718 करोड़ का है इस दिग्गज निवेशक का Portfolio, 6 पेनी स्टॉक में लगा रखा ₹48 करोड़ का दांव, आपके पास है कोई शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.


Latest Stories

Cipla समेत इन 3 शेयरों का इंडस्ट्री औसत से कम है PE, डेट भी न के बराबर, वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं स्टॉक

BSE ने इन 26 शेयरों की बदली सर्किट लिमिट, जानें कौन-कौन से स्टॉक शामिल, सोमवार से लागू होगा बदलाव

52-वीक हाई से 37% फिसला 1290% का रिटर्न दे चुका ये शेयर, फिर भी मधुसूदन केला का भरोसा कायम; जानें वजह?

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस