₹2,718 करोड़ का है इस दिग्गज निवेशक का Portfolio, 6 पेनी स्टॉक में लगा रखा ₹48 करोड़ का दांव, आपके पास है कोई शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने 6 पेनी स्टॉक्स में ₹48 करोड़ से अधिक का निवेश कर रखा है. ये कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग, ई-मोबिलिटी और डिजिटल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स से जुड़ी हैं, जो उनके लॉन्ग टर्म निवेश दृष्टिकोण को दर्शाती हैं. क्या आपने इनमें से किसी शेयर में निवेश कर रखा है?
शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स को लेकर निवेशकों की राय हमेशा बंटी हुई रहती है. कम कीमत और ज्यादा उतार-चढ़ाव के कारण इन्हें जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन जब किसी अनुभवी निवेशक की इनमें हिस्सेदारी सामने आती है तो निवेशकों में इन स्टॉक्स को लेकर दिलचस्पी बढ़ जाती है. हम आपको 6 ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिनमें दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने बड़ा निवेश कर रखा है. कचोलिया को उभरती कंपनियों को शुरुआती दौर में पहचानने के लिए जाना जाता है. ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, कचोलिया की 6 पेनी स्टॉक्स में बड़ी हिस्सेदारी है जिनमें कुल निवेश ₹48.3 करोड़ से ज्यादा का है. आइये जानते हैं कि ये कौन से शेयर हैं.
₹2,718 करोड़ है कचोलिया के पोर्टफोलियो की वैल्यू
Trendlyne ने कॉरपोरेट फाइलिंग के अनुसार बताया है कि कचोलिया सार्वजनिक तौर पर 48 कंपनियों में हिस्सेदारी रखते हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ करीब ₹2,718 करोड़ है. मैन्युफैक्चरिंग, ई-मोबिलिटी, कंज्यूमर गुड्स और डिजिटल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स में फैले ये पेनी स्टॉक्स उनके लॉन्ग टर्म विजन को दर्शाते हैं.
इन पेनी स्टॉक में है कचोलिया की हिस्सेदारी
DU Digital Global Limited
वीजा प्रोसेसिंग और कांसुलर सर्विसेज देने वाली इस कंपनी में अशिश कचोलिया की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में 8.5% रही. हालांकि मार्च 2025 के मुकाबले इसमें हल्की कटौती हुई है. उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू करीब ₹18.7 करोड़ है. कंपनी भारत से कई देशों के दूतावासों के लिए डिजिटल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सेवाएं देती है.
Naman In-Store (India) Limited
रिटेल फर्नीचर और मॉड्यूलर डिस्प्ले सॉल्यूशंस बनाने वाली इस कंपनी में अशिश कचोलिया की 8.3% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू लगभग ₹6.8 करोड़ बताई जाती है. कंपनी B2B मॉडल पर काम करती है और देशभर में अपनी मौजूदगी रखती है।
Radiowalla Network Limited
इन-स्टोर रेडियो, डिजिटल साइनज और ऑडियो एडवरटाइजिंग सेवाएं देने वाली इस कंपनी में अशिश कचोलिया की 7.8% हिस्सेदारी है. करीब ₹3.4 करोड़ के निवेश के साथ यह स्टॉक भी उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है.
Shree OSFM E-Mobility Limited
ई-मोबिलिटी और कर्मचारी परिवहन सेवाओं से जुड़ी इस कंपनी में कचोलिया की 3.63% हिस्सेदारी है, जिसकी अनुमानित वैल्यू ₹4.8 करोड़ है. कंपनी एसेट-लाइट मॉडल पर देश के 12 शहरों में काम करती है.
TBI Corn Limited
मक्के से बने फूड और फीड प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी में अशिश कचोलिया की 4.2% हिस्सेदारी है. यह निवेश करीब ₹6.2 करोड़ का है और कंपनी के प्रोडक्ट्स केमिकल-फ्री माने जाते हैं.
Texel Industries Limited
इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग के लिए कोटेड फैब्रिक और जियोसिंथेटिक मटीरियल बनाने वाली टेक्सेल इंडस्ट्रीज में उनकी 7.9% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू लगभग ₹8.4 करोड़ है.
डेटा सोर्स: Trendlyne (13 दिसंबर 2025 तक)
इसे भी पढ़ें: इस फर्टिलाइजर शेयर ने मजह इतने दिन में 1 लाख को बना दिया 24.63 लाख, 2363% चढ़ा स्टॉक, ROCE व ROE भी शानदार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बोनस शेयर की होगी बौछार! दिसंबर में ये 4 कंपनियां निवेशकों को दे रही बड़ा तोहफा; रिकॉर्ड डेट तय
इस फर्टिलाइजर शेयर ने महज इतने दिन में 1 लाख को बना दिया 24.63 लाख, 2363% चढ़ा स्टॉक, ROCE व ROE भी शानदार
6 महीनों में 900% तक रिटर्न, इन स्मॉलकैप स्टॉक्स ने बदल दी निवेशकों की किस्मत; आपकी नजर पड़ी क्या?
