Suzlon का शेयर क्या अब नहीं गिरेगा? अडानी ग्रीन के निवेशक नोट कर लें 880 का लेवल

Suzlon and Adani Green Share: ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कारोबार करने वाली दो दिग्गज कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में नजर आए. दोनों ही शेयर निवेशको के बीच काफी पॉपुलर हैं. दोनों ही शेयर हाल के दिनों में टूटे हैं. सुजलॉन में तो बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

शेयर पर रखें नजर Image Credit: Getty image

Suzlon and Adani Green Share: लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार, 13 फरवरी को शेयर मार्केट हरे निशान में लौटा. बाजार के चाल बदलते ही कई चर्चित शेयर भी उछाल के ट्रैक पर लौट आए. ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कारोबार करने वाली दो दिग्गज कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में नजर आए. दोनों ही शेयर निवेशको के बीच काफी पॉपुलर हैं और ये दो स्टॉक है सुजलॉन और अडानी ग्रीन. इन दोनों ही शेयरों पर मार्केट के जानकारों ने अपनी राय दी है और बताया है कि आगे इन शेयरों की चाल कैसी रहेगी. निवेशकों को सुजलॉन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर को खरीदना चाहिए या बेचना चाहिए या फिर होल्ड करना चाहिए, एक्सपर्ट से जान लीजिए.

सुजलॉन के शेयर 90 रुपये पर जाएगा

टेक्निकल एनालिस्ट नितिलेश पवासकर ने सुजलॉन के शेयर पर कहा कि इस स्टॉक का एक महत्वपूर्ण लेवल 47-48 रुपये के आसपास है. इस लेवल को ब्रेक नहीं करना चाहिए और इसी लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. अगर देखें, तो स्टॉक का जो लो लगा है, वो 49 रुपये का है. स्टॉक में 40 फीसदी से अधिक का करेक्शन देखने को मिला है. इसलिए 47 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाकर स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं.

सुजलॉन की होल्डिंग की बात करें, तो करीब 54 फीसदी होल्डिंग पब्लिक के पास है. Hensex सिक्योरिटी के महेश एम ओझा ने कहा कि सुजलॉन में लॉन्ग टर्म का नजरिया पॉजिटिव है. एक साल में 85 से 90 रुपये की रेंज शेयर में देखने को मिल सकती है. अगर मार्केट स्थिर होता है, 60 से 65 रुपये की रेंज नियर टर्म में भी देखने को मिल सकता है.

बीते कारोबारी दिन सुजलॉन का शेयर 51.99 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार 13 फरवरी के दिन सुबह 11 बजे तक, सुजलॉन का ट्रेडिंग वॉल्यूम में बीते की तुलना में 77.08 फीसदी की कमी आई. सुजलॉन के शेयर 53.45 रुपये पर 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Suzlon vs Waaree Energies: कौन से ग्रीन स्टॉक में तगड़े रिटर्न की एनर्जी, किसके फंडामेंटल में ज्यादा दम?

अडानी ग्रीन का आउटलुक

नितिलेश पवासकर ने कहा कि अडानी ग्रीन में 980 रुपये के आसपास से 5 फीसदी के ऊपर पर एक बड़ा रजिस्टेंस है. स्टॉक में मूमेंटम ऊपर की तरफ देखने को मिल सकता है. अगर नीचे की तरफ की बात करें, तो अगर ये 880 के लेवल को मार्केट ब्रेक डाउन कर देता है, तो फिर स्टॉक में थोड़ी सी समस्या देखने को मिल सकती है. अगर किसी को खरीदारी करनी है, तो 900-905 रुपये के आस पास के लेवल पर बाय कर सकते हैं. लेकिन 880 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं.

ब्लूमबर्ग ने अडानी ग्रीन एनर्जी के एक लेटर का हवाला देते हुए बताया कि कंपनी ने श्रीलंका में दो विंड एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण से हाथ खींच लिया है, क्योंकि नई सरकार ने पिछले महीने कम टैरिफ की मांग की थी. इसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी आई है.

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल