एक ऐलान और औंधे मुंह लुढ़का TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, एक दिन में 8% टूटा, जानें एक्‍सपर्ट्स ने क्‍या दी सलाह

Trent Ltd के शेयर Q3 बिजनेस अपडेट के बाद बुरी तरह से लुढ़क गए, हालांकि कंपनी ने 17% रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत स्टोर एक्सपेंशन दर्ज किया. मगर धीमी ग्रोथ रफ्तार और 2025 में 41% गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. वैसे ब्रोकरेज फर्म का इस शेयर पर भरोसा बरकरार है.

trent share fallen Image Credit: money9 live

Trent share price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Trent Ltd के शेयर आज खूब सुर्खियों में है. मंगलवार, 6 जनवरी का दिन कंपनी के लिए अच्‍छा सा‍बित नहीं हुआ. शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. इंट्रा डे में स्‍टॉक एक झटके में 8 फीसदी तक टूट गया. इसकी अहम वजह कंपनी के तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट है.

Trent के अपने Q3 अपडेट जारी किए गए. बाजार की उम्मीदों से कम ग्रोथ रफ्तार और पहले जैसी तेजी न दिखने के चलते निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी. जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला. ये भरभराकर नीचे आ गए. तीसरी तिमाही में Trent की रेवेन्यू ग्रोथ 17% बढ़कर ₹5,220 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹4,466 करोड़ थी. यह ग्रोथ सीक्‍वेंशियल तौर पर Q2 FY26 के बराबर रही, लेकिन Q3 FY25, Q4 FY25 और Q1 FY26 के मुकाबले ये धीमी मानी जा रही है. यही वजह रही कि मजबूत नंबर होने के बावजूद स्टॉक पर दबाव दिखा. सोमवार के कारोबारी सत्र में Trent का शेयर मामूली बढ़त के साथ ₹4,429 पर बंद हुआ था. हालांकि साल 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 43% टूट चुका है.

कैसा रहा विस्‍तार प्‍लान?

स्टोर एक्सपेंशन के मोर्चे पर कंपनी ने तिमाही के दौरान 17 Westside और 48 Zudio स्टोर जोड़े. FY26 के पहले 9 महीनों में वेस्‍टसाइल ने कुल 30 नए स्टोर खोले, जो FY23 से FY25 के बीच सालाना औसत 16 स्टोर्स से काफी ज्यादा है. वहीं जूडियो ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया और Q3 में अनुमानित 39 के मुकाबले 48 नए स्टोर जोड़े.

यह भी पढ़ें: Waaree नहीं ये है सोलर का नया किंग, करोड़ों के ऑर्डर के ढेर पर बैठी है कंपनी, दे चुकी है 4355% तक रिटर्न, रखें नजर

ओवरवेट रेटिंग बरकरार

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Trent पर अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है और ₹5,456 का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 की स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ उनके अनुमान के अनुरूप रही और स्टोर एडिशन भी मोटे तौर पर उम्मीदों के आसपास रहे. इस स्‍टॉक पर नजर रख रहें कुल 28 एनालिस्ट में से 18 ने इसे खरीदने की सलाह दी है, जबकि 5 ने इसे होल्‍ड करने और 5 अन्‍य ने बेचने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.