Waaree नहीं ये है सोलर का नया किंग, करोड़ों के ऑर्डर के ढेर पर बैठी है कंपनी, दे चुकी है 4355% तक रिटर्न, रखें नजर
Solex Energy Ltd एक ऐसा सोलर स्टॉक है जहां मजबूत ग्रोथ और भविष्य का सॉलिड प्लान दिखाई देता है. हाई ROCE, तेज मुनाफा वृद्धि, नई टेक्नोलॉजी और मजबूत ऑर्डर बुक इसे सोलर सेक्टर का नया चैंपियन बनाते हैं. इसके शेयरों ने 5 साल में ताबड़तोर्ड रिटर्न दिया है.
Solar Stock: भारतीय शेयर बाजार में आमतौर पर दो तरह के स्टॉक्स देखने को मिलते हैं. एक होते हैं स्टोरी स्टॉक्स, जिनकी कीमत भविष्य की योजनाओं और वादों पर टिकी होती है. दूसरे होते हैं स्प्रेडशीट स्टॉक्स, जो ठोस कैश फ्लो, मुनाफे और बैलेंस शीट के दम पर चलते हैं. बहुत कम ऐसा होता है जब कोई कंपनी इन दोनों ही कसौटियों पर खरी उतरती है. आज हम आपको सोलर सेक्टर से जुड़ी ऐसी ही एक कंपनी का नाम बताएंगे. वैसे सोलर सेक्टर का नाम आते ही लोगों के दिमाग में Waaree Energies का नाम आता है, जो भारत का सबसे बड़ा सोलर मॉड्यूल निर्माता और एक्सपोर्टर है. मगर जिस कंपनी के बारे में हम बता रहे हैं उसका नाम Solex Energy Ltd. है. इसने 5 साल में निवेशकों को 4000 फीसदी से ज्यादा का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.
बेहतर है ROCE
मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को परखने का सबसे बड़ा पैमाना ROCE होता है. यह बताता है कि कंपनी अपने लगाए गए हर रुपये से कितना मुनाफा कमा पा रही है. जहां इस सेक्टर में ROCE का औसत करीब 15% है, वहीं Solex का 10 साल का औसत ROCE करीब 24% रहा है. यह इस बात का मजबूत संकेत है कि कंपनी ने एक दशक तक अलग-अलग आर्थिक चक्रों, पॉलिसी बदलावों और कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद अपने कैपिटल का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. FY25 में कंपनी का ROE 39% तक पहुंच गया, जो यह दिखाता है कि शेयरधारकों की पूंजी तेजी से कंपाउंड हो रही है.
ग्रोथ भी सॉलिड
ग्रोथ के मोर्चे पर भी Solex के नंबर काफी दमदार नजर आते हैं. कंपनी की स्टैंडअलोन बिक्री FY20 में ₹138 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹660 करोड़ हो गई, जो करीब 37% की CAGR को दर्शाती है. EBITDA इसी अवधि में ₹7 करोड़ से बढ़कर ₹69 करोड़ तक पहुंच गया, यानी करीब 58% की CAGR. मुनाफे की बात करें तो कंपनी ने FY20 के ₹4 करोड़ से छलांग लगाकर FY25 में ₹40 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो लगभग 55% की कंपाउंड ग्रोथ है. H1FY26 में ही कंपनी करीब ₹400 करोड़ की बिक्री, ₹54 करोड़ का EBITDA और ₹26 करोड़ का मुनाफा दर्ज कर चुकी है, जो आने वाले साल के लिए मजबूत संकेत देता है. इसके अलावा भारत ने 2030 तक 500 GW रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य तय किया है, ऐसे में कंपनी को सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है.
नई टेक्नोलॉजी पर शिफ्ट
Solex की एक बड़ी ताकत इसकी टेक्नोलॉजिकल फुर्ती है. कंपनी ने पुराने Polycrystalline मॉड्यूल्स से हटकर अब TopCON टेक्नोलॉजी को अपनाया है. ये मॉड्यूल ज्यादा एफिशिएंट होते हैं, जाे ज्यादा बिजली पैदा करते हैं और कंपनी को प्रति वाट बेहतर कीमत दिलाने में मदद करते हैं. इसी बदलाव के चलते कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ा है. ये कुछ साल पहले सिर्फ 2–3% के आसपास था, FY25 में बढ़कर 10% से ऊपर चला गया है.
दमदार ऑर्डर बुक
ऑर्डर बुक पर नजर डालें तो FY25 के अंत में Solex की ऑर्डर बुक करीब ₹175 करोड़ की थी. इसके अलावा मई 2025 में कंपनी को KPI Green Energy से ₹450 करोड़ से ज्यादा का बड़ा ऑर्डर मिला है. चूंकि इसे सरकारी और सरकार समर्थित परियोजनाओं से बड़े ऑर्डर मिलते हैं, ऐसे में इसकी स्थिति दमदार है.
शेयर ने दिया धमाकेदार रिटर्न
Solex Energy के शेयराें के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसने ताबड़तोड़ रिटर्न दिए है. इसने 5 साल में 4355% तक का धांसू रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इसने करीब 385 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. हालांकि एक साल में इसका प्रदर्शन नेगेटिव रहा. शेयर की वर्तमान कीमत 1249 रुपये है. इसका 52 वीक हाई 1985 रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
