Titan या कल्याण नहीं ये हैं ज्वेलरी सेग्मेंट के 2 छुपे-रुस्तम, रेवेन्यू और ग्रोथ दमदार, अंडरवैल्यूड शेयर बना सकते हैं मालामाल
ज्वेलरी सेक्टर में रिटेल दिग्गजों से अलग कुछ कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के दम पर मजबूत मुनाफा कमा रही हैं. कम वैल्यूएशन और स्थिर कमाई के चलते ये मिड और स्मॉलकैप ज्वेलरी शेयर निवेशकों के लिए बेहतर कमाई का मौका साबित हो सकते हैं.
Undervalued Jewellery Stocks: भारत में सोने-चांदी की कीमतें और ज्वेलरी बनाने वाली कंपनियां हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. जब बात नामी ज्वेलरी ब्रांड्स की हो तो Titan या कल्याण ज्वेलर्स जैसे दिग्गजों का नाम ही सबसे पहले आता है, लेकिन मार्केट में कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो न तो इन कीमती धातुओं की माइनिंग करती हैं और ना ही बड़े शो-रूम चलाती हैं. मगर ये कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग, होलसेल और एक्सपोर्ट के दम पर मुनाफा कमाती हैं. आज हम आपको ऐसे ही 2 अंडरवैल्यूड ज्वेलरी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जो भले ही ज्यादा लाइमलाइट में न हो, लेकिन इनका ग्रोथ और रेवेन्यू दमदार है, जिससे ये आने वाले दिनों में बेहतर रिटर्न दे सकती हैं.
RBZ Jewellers
RBZ Jewellers मैन्युफैक्चरिंग और होलसेल सप्लाई में मजबूत पकड़ रखती है. कंपनी देशभर के रिटेलर्स को गोल्ड ज्वेलरी सप्लाई करती है. इसका फाइनेंशियल बैकग्रांउड दमदार है. Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 145 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक्सेप्शनल आइटम्स को छोड़कर नेट प्रॉफिट 19 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर मुनाफा 130 फीसदी उछला. पिछले तीन साल में प्रॉफिट 39 फीसदी CAGR से बढ़ा है और ROE 18 फीसदी रहा है.
सस्ते में मिल रहे शेयर
वैल्यूएशन की बात करें तो RBZ करीब 12 गुना P/E पर ट्रेड कर रहा है, जबकि सेक्टर का औसत करीब 27 गुना है. यानी इसके शेयर अभी सस्ते में मिल रहे हैं. इकसा EV/EBITDA भी करीब 9 गुना है, जो इंडस्ट्री मीडियन 15 गुना से काफी कम है. अगर ज्वेलरी डिमांड स्थिर रही और कंपनी ने वर्किंग कैपिटल को कंट्रोल में रखा, तो वैल्यूएशन गैप कम हो सकता है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 142 रुपये है. 3 महीने में ये शेयर लगभग 7 फीसदी चढ़ा है. हालांकि सालभर में इसने 30 पर्सेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
Golkunda Diamonds & Jewellery
Golkunda Diamonds & Jewellery भी एक ऐसा छुपारुस्तम नाम है, जो तेजी से ग्रो कर रहा है. यह कंपनी डायमंड-स्टडेड गोल्ड ज्वेलरी का निर्माण और निर्यात करती है. इसका बिजनेस घरेलू मांग से ज्यादा ग्लोबल मार्केट, करेंसी मूवमेंट और इंटरनेशनल क्लाइंट्स पर निर्भर है.
Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 81 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 6-7 फीसदी के बीच रहे, जिससे साफ है कि स्केल बढ़ने के बावजूद मुनाफा बना हुआ है. चुनिंदा आइटम्स को छोड़कर नेट प्रॉफिट 3 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 203 फीसदी की छलांग है. पिछले तीन साल में कंपनी का प्रॉफिट 17 फीसदी CAGR से बढ़ा है और ROE 20 फीसदी रहा है.
कम कीमत पर मिल रहे शेयर
वैल्यूएशन के मोर्चे पर Golkunda का P/E करीब 10 गुना और EV/EBITDA करीब 7 गुना है, जो सेक्टर औसत से काफी नीचे है. शेयर की वर्तमान कीमत करीब 200 रुपये है. ये शेयर 3 महीने में 17 फीसदी चढ़ा है, जबकि 3 साल में 65 पर्सेंट और 5 साल में 926 पर्सेंट का धमोदार रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
TATA Group का ये मल्टीबैगर स्टॉक 40% गिरावट पर कर रहा है ट्रेड; BUY, HOLD या SELL, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
₹1000 करोड़ कैश, 28% प्रीमियम बायबैक… बाजार ने किया नजरअंदाज, क्यों यह स्मॉल कैप 2026 में बदल सकता है गेम!
5 साल में 2000% उछले शेयर, 105 फीसदी CAGR रिटर्न, मिसाइल और ड्रोन नहीं बल्कि उनका दिमाग बनाती है यह डिफेंस कंपनी
