इन 3 कंपनियों पर नहीं है एक रुपये का भी कर्ज, 1350 फीसदी तक कमाया मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
शेयर बाजार में मौजूद चुनिंदा कंपनियों ने FY25 में शानदार प्रदर्शन किया है. इन कंपनियों ने अपनी रणनीतिक कदम से न सिर्फ कामयाबी हासिल की बल्कि बिना कर्ज के जमकर मुनाफा भी कमाया. आज हम आपको ऐसी ही टॉप 3 कंपनियों के बारे में बताएंगे.
Debt Free Stocks: भारतीय शेयर बाजार में मौजूद तमाम कंपनियां अपने विस्तार के लिए अक्सर कर्ज लेती हैं, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिन पर एक रुपये का भी कर्ज नहीं है. इसके बावजूद ये कंपनियां अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. ये कंपनियां न सिर्फ अपनी ऑपरेशनल क्षमता साबित कर रही हैं, बल्कि मजबूत बैलेंस शीट और रणनीतिक प्रबंधन से निवेशकों की भी चांदी करा रही हैं. आज हम आपको FY25 की ऐसी ही टॉप 3 कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बिना कर्ज के शानदार प्रदर्शन किया और चौथी तिमाही में 1350% तक का मुनाफा कमाया है.
इन्फोलियन रिसर्च सर्विसेज (Infolion Research Services Limited)
इन्फोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड एक B2B ह्यूमन क्लाउड सर्विसेज कंपनी है, जो भारत से गिग वर्कर्स, विशेषज्ञों और सीनियर प्रोफेशनल्स को ऑन-डिमांड प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनियों से जोड़ती है. यह कंपनी अस्थायी स्टाफ मैनेजमेंट, कॉन्ट्रैक्ट जॉब्स और कंसल्टिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. ये देश-विदेश के क्लाइंट्स को टैलेंट स्क्रीनिंग और जॉब मैचिंग के जरिए सेवाएं देती है. Tradebrains के मुताबिक FY25 में कंपनी ने 77 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो FY24 के 52 करोड़ रुपये से 48% ज्यादा है. इसका शुद्ध मुनाफा 33% बढ़कर 12 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 में 9 करोड़ रुपये था. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 30% और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 40.5% रहा, जो इसकी मजबूत वित्तीय सेहत को दर्शाता है. 29 अप्रैल को इसके शेयरों की कीमत 516.45 रुपये दर्ज की गई.
शिलचर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies Limited)
यह कंपनी पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम ट्रांसफॉर्मर बनाती है. यह कंपनी निजी यूटिलिटीज, रिन्यूएबल एनर्जी, EPC कॉन्ट्रैक्टर्स और चीनी, स्टील व हाइड्रोकार्बन उद्योगों को अपनी सेवाएं देती है. इसके प्रोडक्ट की मांग देश-विदेश में बढ़ रही है. FY25 में शिलचर ने 623 करोड़ रुपये की आय हासिल की, जो FY24 के 397 करोड़ रुपये से 56% ज्यादा है. इसका शुद्ध मुनाफा 60% उछाल के साथ 147 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 में 92 करोड़ रुपये था. मंगलवार को इसके शेयरों की कीमत 6995 रुपये दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, एक दिन में 840 रुपये लुढ़का, जानें रिटेल प्राइस
अमल लिमिटेड (Amal Ltd)
केमिकल इंडस्ट्री में बेहतर प्रदर्शन करने वाली यह कंपनी बल्क में केमिकल बनाती है और इसकी मार्केटिंग करती है. इसके प्रोडक्टों में सल्फ्यूरिक एसिड, ओलियम, सल्फर डाइऑक्साइड और सल्फर ट्राइऑक्साइड शामिल हैं, जिनका उपयोग डाई, उर्वरक, पर्सनल केयर, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, ब्रुअरीज और फूड प्रोसेसिंग में होता है.
FY25 में कंपनी ने 135 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो FY24 के 86 करोड़ रुपये से 57% ज्यादा है. इसका शुद्ध मुनाफा 1350% की जबरदस्त छलांग के साथ 29 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 में मात्र 2 करोड़ रुपये था. इसके शेयरों की कीमत 610 रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.