12 अरब डॉलर का पावर प्लान तैयार! इन रिन्यूएबल स्टॉक्स में मचेगी धूम, लिस्ट में अडानी-टाटा ग्रुप के शेयर
सरकार की 12 अरब डॉलर की यह योजना न केवल स्टेट की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों को राहत देगी, बल्कि निजी पावर कंपनियों जैसे Tata Power, CESC और Adani Energy Solutions के लिए नए विकास अवसर भी खोलेगी. ग्रीन एनर्जी वाले इन स्टॉक्स पर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है.
भारत का पावर सेक्टर इस समय बड़े बदलावों के दौर से गुजर रहा है. सरकार पावर डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम को मजबूत करने के लिए 12 अरब डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपये) के बड़े सुधार पैकेज की तैयारी में है. इस कदम से बिजली कंपनियों की वित्तीय हालत सुधरने के साथ-साथ वितरण नेटवर्क में निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. सितंबर 2025 तक देश में कुल बिजली उत्पादन क्षमता 500 गीगावॉट को पार कर चुकी है, जिसमें से 51 फीसदी क्षमता रिन्यूएबल एनर्जी से आती है. यह भारत की ग्रीन एनर्जी की दिशा में बड़ी प्रगति को दिखाता है. ऐसे में पावर सेक्टर के कई शेयरों में उम्मीद बढ़ गई है कि ये शेयर इसके लाभार्थी हो सकते हैं.
Tata Power
Tata Power देश की अग्रणी बिजली कंपनियों में से एक है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 26,026 मेगावॉट है. इसमें थर्मल (8,860 MW), विंड (1,034 MW), हाइड्रो (880 MW) और सोलर (4,610 MW) शामिल हैं. इसके अलावा 10,199 मेगावॉट की ग्रीन कैपेसिटी निर्माणाधीन है. कंपनी 12.9 मिलियन उपभोक्ताओं को सेवा देती है और ओडिशा में statewide power distribution मॉडल को सफलतापूर्वक लागू कर चुकी है. यह अनुभव Tata Power को आने वाले सुधारों में सबसे मजबूत दावेदार बनाता है. Tata Power का शेयर आज 1.96 फीसदी गिरकर 400.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
CESC Ltd
CESC वर्तमान में 4.8 मिलियन उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराती है और इसकी पीक डिमांड 4.4 मेगावॉट है. कंपनी की कुल बिक्री लगभग 19,000 MU है. CESC के पास 2,140 मेगावॉट की पांच थर्मल प्लांट क्षमता है, जिसमें से 78 फीसदी अपनी ही डिस्ट्रीब्यूशन जरूरतों के लिए है. कंपनी FY29 तक 3.2 GW और FY32 तक 10 GW रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का लक्ष्य रखती है. CESC का शेयर आज 1.21 फीसदी बढ़कर 182.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Adani Energy Solutions Ltd
Adani Energy Solutions (AESL) देश का सबसे बड़ा यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म है. कंपनी 19,633 सर्किट किलोमीटर के नेटवर्क में 33 ट्रांसमिशन एसेट्स का संचालन करती है, जिसकी ग्रॉस ब्लॉक वैल्यू 33,022 करोड़ रुपये है. कंपनी 3.24 मिलियन उपभोक्ताओं को सेवा देती है और स्मार्ट मीटरिंग में अग्रणी है, जहां यह 24.6 मिलियन मीटर मैनेज कर रही है और 5.54 मिलियन नए मीटर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया में है. Adani Energy का शेयर आज 0.87 फीसदी गिरकर 985.9 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
सरकार की 12 अरब डॉलर की सुधार योजना से मिलेगा बूस्ट
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, Ministry of Power की यह योजना निजी निवेश को आकर्षित करने, दक्षता बढ़ाने और वित्तीय स्थिरता लाने पर केंद्रित है. सरकार कर्ज से जूझ रही राज्य वितरण कंपनियों में निजी हिस्सेदारी, आंशिक हिस्सेदारी बिक्री और स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर विचार कर रही है. इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और पावर डिस्ट्रीब्यूटर व्यवस्था की सेहत सुधरेगी.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!
कौन होंगे प्रमुख लाभार्थी?
जानकारों के मुताबिक, जिन कंपनियों के पास पहले से वितरण नेटवर्क और मैनेजमेंट का अनुभव है, वे इस सुधार प्रक्रिया से सबसे ज्यादा फायदा उठाएंगी. जैसे-जैसे राज्य-स्वामित्व वाली वितरण कंपनियों का निजीकरण बढ़ेगा, इन कंपनियों के लिए विकास के नए अवसर खुलेंगे.
इसे भी पढ़ें- Radico Khaitan Vs United Spirits: कौन अल्कोहल स्टॉक बनेगा बाजीगर, 617% रिटर्न के साथ ये भारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.