इन 3 सोलर कंपनियों की फाइनेंशियल हेल्थ है शानदार, 3 साल का नेट प्रॉफिट CAGR 35% से अधिक, ROE व ROCE भी सॉलिड
भारत के सोलर सेक्टर में तेज उछाल के बीच Oswal Pumps, Alpex Solar और Solarworld Energy Solutions ने बेहद मजबूत फाइनेंशियल प्रदर्शन दिखाया है. तीनों कंपनियों ने 35% से अधिक तीन साल का नेट प्रॉफिट CAGR दर्ज किया है. साथ ही हाई ROE और ROCE के दम पर निवेशकों के लिए आकर्षक लंबी अवधि के अवसर बना रही हैं. निवेशक इन पर नजर रख सकते हैं.
भारत के सोलर सेक्टर में तेजी लगातार बढ़ रही है और इस बीच तीन सोलर कंपनियां अपने मजबूत फाइनेंशियल प्रदर्शन और तेज मुनाफा वृद्धि के कारण निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं. इन कंपनियों ने पिछले तीन वर्षों में 35 प्रतिशत से अधिक की नेट प्रॉफिट CAGR दर्ज किया है, जो स्थिर मांग, बेहतर फंड यूज और सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल को दर्शाता है. इन कंपनियों में Oswal Pumps, Alpex Solar और Solarworld Energy Solutions शामिल हैं जिन्होंने कैपेसिटी एक्सपैंडेशन और मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के दम पर अच्छे रिटर्न दिए हैं.
Oswal Pumps Ltd
पहली कंपनी Oswal Pumps Ltd सोलर और ग्रिड-कनेक्टेड पंपों के निर्माण के लिए पहचानी जाती है. इसका बिजनेस कृषि, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में फैला हुआ है और यह कई देशों में एक्सपोर्ट भी करती है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,934 करोड़ रुपये है और इसके शेयर शुक्रवार को 520.35 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने शानदार फायनेंशियल प्रदर्शन दर्ज किया है जिसमें ROE 87.5 प्रतिशत और ROCE 77.9 प्रतिशत रहा है. तीन साल का नेट प्रॉफिट CAGR 155 प्रतिशत रहा है, जो कंपनी की ऑपरेशनल मजबूती को दिखाता है. वहीं, Q2 FY26 में कंपनी की आय 74.2 प्रतिशत बढ़कर 540 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 48.5 प्रतिशत बढ़कर 98 करोड़ रुपये पहुंच गया.
सोर्स- Groww
Alpex Solar
दूसरी कंपनी है Alpex Solar Ltd. इसने भी जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. यह सोलर पीवी मॉड्यूल और एनर्जी सिस्टम्स का प्रोडक्शन और बिक्री करने वाली कंपनी है, जो बड़े पावर प्लांट्स के साथ-साथ घरों तक के सोलर इंस्टॉलेशन सॉल्यूशन प्रदान करती है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,462 करोड़ रुपये है और इसके शेयर शुक्रवार को 964 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का ROE 47.7 प्रतिशत और ROCE 50.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि सबसे प्रभावशाली आंकड़ा इसका तीन साल का 1,106 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट CAGR रहा है. Q2 FY26 में कंपनी की आय 178 प्रतिशत बढ़कर 523 करोड़ रुपये और लाभ 120.8 प्रतिशत बढ़कर 53 करोड़ रुपये हो गया.
सोर्स: Groww
Solarworld Energy Solutions
तीसरी कंपनी है Solarworld Energy Solutions Ltd. यह सोलर EPC और स्टोरेज सॉल्यूशंस सहित कई उन्नत सोलर सेवाएं प्रदान करती है. यह सार्वजनिक और औद्योगिक दोनों ग्राहकों के लिए ग्राउंड-माउंटेड, रूफटॉप और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 2,490 करोड़ रुपये है और इसके शेयर शुक्रवार को 287.25 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने ROE 40.2 प्रतिशत और ROCE 40.4 प्रतिशत दर्ज किए हैं जबकि तीन साल का नेट प्रॉफिट CAGR 215 प्रतिशत रहा है. हालांकि Q2 FY26 में कंपनी की आय में वार्षिक आधार पर 2.9 प्रतिशत गिरावट रही, लेकिन तिमाही आधार पर 102.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई.
सोर्स: Groww
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.