सन फार्मा, JSW Steel, IDFC First Bank समेत ये 45 कंपनियां अगले हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex Dividend, चेक करें पूरी लिस्ट

अगले हफ्ते कुछ बड़ी कंपनियों के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इनमें सन फार्मा, JSW Steel, IDFC First Bank, आदित्य विजन लिमिटेड, जेके सीमेंट लिमिटेड समेत कुल 45 कंपनियां सामिल है. इसके अलावा, कुछ कंपनियां बोनस शेयर और राइट इश्यू जैसे अन्य कॉर्पोरेट ऐक्शन भी ला रही हैं. ऐसे में आइए इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते है.

डिविडेंड स्टॉक Image Credit: Canva

Dividend stocks: अगले हफ्ते कुछ बड़ी कंपनियों के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इसका मतलब है कि इन कंपनियों के शेयर की कीमत में डिविडेंड की राशि कम हो जाएगी. डिविडेंड एक तरह का मुनाफा है जो कंपनी अपने शेयरधारकों को देती है. अगर आपका नाम कंपनी की लिस्ट में रिकॉर्ड डेट तक है तो आपको डिविडेंड मिलेगा. इसके अलावा, कुछ कंपनियां बोनस शेयर और राइट इश्यू जैसे अन्य कॉर्पोरेट ऐक्शन भी ला रही हैं. ऐसे में आइए इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते है.

डिविडेंड क्या है?

इससे पहले कि आपको उन शेयरों के बारे में बताएं आप यह जान ले कि डिविडेंड क्या होता है? दरअसल, डिविडेंड वह राशि है जो कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती है. जब कोई शेयर एक्स-डिविडेंड होता है तो उस दिन से शेयर की कीमत में डिविडेंड की राशि कम हो जाती है. यानी, अगर आप उस दिन या बाद में शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा. डिविडेंड पाने के लिए आपका नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी की लिस्ट में होना चाहिए.

तारीखकंपनी का नामडिविडेंड (प्रति शेयर)
7 जुलाई 2025 (सोमवार)
डोडला डेयरी लिमिटेड (Dodla Dairy Ltd)₹2
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd)₹5.5
वीडॉल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Veedol Corporation Ltd)₹22
8 जुलाई 2025 (मंगलवार)
एडोर वेल्डिंग लिमिटेड (Ador Welding Ltd)₹20
आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Ltd)₹1.1
बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स (Bombay Oxygen Investments Ltd)₹35
इंगरसोल-रैंड (इंडिया) (Ingersoll-Rand (India) Ltd)₹25
जेके सीमेंट लिमिटेड (JK Cement Ltd)₹15
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (JSW Steel Ltd)₹2.8
प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया (Plastiblends India Ltd)₹2.5
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया (Solar Industries India Ltd)₹10
टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd)₹11
9 जुलाई 2025 (बुधवार)
एलिगेंट मार्बल्स एंड ग्रेनी (Elegant Marbles & Grani Industries Ltd)₹1
जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची (Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Ltd)₹36 (इंटरिम)
काब्रा एक्सट्रूजनटेक्निक (Kabra Extrusiontechnik Ltd)₹2.5
एमफेसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd)₹57
फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd)₹130 (विशेष) + ₹35 (फाइनल)
एस.जे.एस. एंटरप्राइजेज (S.J.S. Enterprises Ltd)₹2.5
एसएमएल इसुजु लिमिटेड (SML Isuzu Ltd)₹18
10 जुलाई 2025 (गुरुवार)
डिफ्यूजन इंजीनियर्स (Diffusion Engineers Ltd)₹1.5
डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज (Dr Reddy’s Laboratories Ltd)₹8
एलएमडब्ल्यू लिमिटेड (LMW Ltd)₹30
व्हील्स इंडिया लिमिटेड (Wheels India Ltd)₹7.03
11 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
अपोलो टायर्स लिमिटेड (Apollo Tyres Ltd)₹5
आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज (Artemis Medicare Services Ltd)₹0.45
अतुल लिमिटेड (Atul Ltd)₹25
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries Ltd)₹4
कैन फिन होम्स लिमिटेड (Can Fin Homes Ltd)₹6
डी-लिंक (इंडिया) (D-Link (India) Ltd)₹15
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services Ltd)₹1.5
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Ltd)₹0.25
इंडस फाइनेंस लिमिटेड (Indus Finance Ltd)₹0.5
जेनबर्क्ट फार्मास्युटिकल्स (Jenburkt Pharmaceuticals Ltd)₹18
किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज (Kirloskar Ferrous Industries Ltd)₹2.5
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics Ltd)₹2.5
निलकमल लिमिटेड (Nilkamal Ltd)₹20
पीटीएल एंटरप्राइजेज (PTL Enterprises Ltd)₹1.75
रोटो पम्प्स लिमिटेड (Roto Pumps Ltd)₹0.8
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Ltd)₹3
सरथक मेटल्स लिमिटेड (Sarthak Metals Ltd)₹0.5
सोभा लिमिटेड (Sobha Ltd)₹3
यूपीएल लिमिटेड (UPL Ltd)₹6
एक्सचेंजिंग सॉल्यूशंस (Xchanging Solutions Ltd)₹2
जेन्सार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies Ltd)₹11
जायडस वेलनेस लिमिटेड (Zydus Wellness Ltd)₹6

बोनस शेयर देने वाली कंपनियां

तारीखकंपनी का नाम (Company Name in English)बोनस अनुपात
8 जुलाई 2025मेघना इन्फ्राकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर (Meghna Infracon Infrastructure Ltd)1:1
11 जुलाई 2025अल्कोसाइन लिमिटेड (Alkosign Ltd)1:2
11 जुलाई 2025डायनामिक केबल्स लिमिटेड (Dynamic Cables Ltd)1:1
11 जुलाई 2025रोटो पम्प्स लिमिटेड (Roto Pumps Ltd)2:1

राइट इश्यू देने वाली कंपनियां

तारीखकंपनी का नाम
7 जुलाई 2025एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड (Exicom Tele-Systems Ltd)
7 जुलाई 2025इंडसोया लिमिटेड (Indsoya Ltd)

बोनस शेयर और राइट इश्यू क्या है?

बोनस शेयर वो अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनी अपने शेयरधारकों को मुफ्त में देती है. यह कंपनी के मुनाफे या रिजर्व से दिया जाता है. वहीं राइट इश्यू में कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को कम कीमत पर नए शेयर खरीदने का मौका देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

यह भी पढ़ें: NSE vs BSE: जानें कौन है शेयर मार्केट का बादशाह, कौन गया चूक और किसने कर दिया बड़ा कमाल

Latest Stories