इस सेमीकंडक्टर शेयर ने 5 साल में दिया 2030% रिटर्न, ₹1 लाख बने ₹21 लाख, 37% डिस्काउंट पर करा रहा ट्रेड

सेमीकंडक्टर और ऑटोमोटिव डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी IZMO Limited ने 5 वर्षों में निवेशकों को 2030 प्रतिशत रिटर्न दिया है. कंपनी का रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है, सेमीकंडक्टर डिवीजन तेजी से विस्तार कर रहा है और FY26 में 25-30% ग्रोथ की उम्मीद है. FrogData, Geronimo और IZMO Micro इसके प्रमुख ग्रोथ इंजन हैं.

semiconductor stock Image Credit: canva

सेमीकंडक्टर और डिजिटल ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने वाली आईजएमओ लिमिटेड (IZMO Limited) के शेयर निवेशकों के बीच चर्चा में है क्योंकि कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में इस शेयर ने लगभग 2030 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यदि किसी ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 21 लाख रुपये हो चुकी होती.

स्टॉक परफॉर्मेंस

आईजएमओ लिमिटेड का मार्केट कैप 1,283 करोड़ रुपये है और शुक्रवार को शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 861.90 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी अब भी अपने 52-वीक हाई 1,380 रुपये से 37 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहे है. बीते एक साल में इसने 115 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है.

सोर्स- Groww

क्या करती है कंपनी

Izmo Ltd. बेंगलुरु की एक कंपनी है जो ऑटोमोबाइल ई-रिटेलिंग सॉल्यूशंस देती है. इसके क्लाइंट्स नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया में फैले हैं. कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इमेज और एनीमेशन कलेक्शन लाइब्रेरी है, जिसका इस्तेमाल यह वर्चुअल ब्रॉशर और डिजिटल मार्केटिंग टूल्स बनाने में करती है. इसके ग्राहकों में कई बड़ी ऑटो कंपनियां और रिटेल ग्रुप्स शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य अगले तीन साल में सेमीकंडक्टर बिजनेस से 200 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करना है.

फाइनेंशियल हाईलाइट्स

श्रेणीQ1 FY26
रेवेन्यू₹56.51 करोड़ (+18.77% YoY)
नेट प्रॉफिट₹6 करोड़ (-0.50% YoY)
5 साल रेवेन्यू CAGR17.37%
5 साल प्रॉफिट CAGR34.82%
ROCE7.98%
ROE7.03%
EPS₹33.9
डेट-टू-इक्विटी0.03x

कंपनी की आगे की योजना

FY26 के लिए कंपनी ने 25-30 प्रतिशत तक बिजनेस ग्रोथ का अनुमान लगाया है. इसका FrogData वर्टिकल FY25 के 65 करोड़ रुपये से बढ़कर FY26 में 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. EBITDA मार्जिन भी 35-40 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि IZMO Micro और Geronimo जैसे नए बिजनेस Q3 FY26 से मुनाफे में आने की ओर बढ़ रहे हैं. Geronimo अकेला इस साल लगभग 3 मिलियन यूरो का रेवेन्यू देने की क्षमता रखता है.

कंपनी बेंगलुरु में SiP और 3D पैकेजिंग तकनीक वाला आधुनिक सेमीकंडक्टर प्लांट चला रही है. यह ऑटोमोटिव, टेलीकॉम, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेगमेंट के लिए प्रोटोटाइपिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट को तेज करता है. इस डिवीजन के BEL और एक वैश्विक ऑटोमोटिव कंपनी जैसे बड़े ग्राहक भी जुड़े हैं। कंपनी का लक्ष्य अगले तीन साल में सेमीकंडक्टर बिजनेस से 200 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.